Ration Card Benefit : राशन कार्ड धारकों के लिए बड़ी अपडेट सामने आई है। नए साल से राशन कार्ड धारकों को नियम में बदलाव का लाभ मिलेगा। अब राशन कार्ड धारकों को राशन देने के लिए राशन कार्ड की जरूरत नहीं होगी। इसके लिए वह मेरा राशन 2.0 ऐप्प का इस्तेमाल का राशन का लाभ ले सकेंगे।
भारत सरकार देश के करोड़ लोगों को नेशनल फूड सिक्योरिटी एक्ट के तहत मुफ्त और सस्ता राशन की सुविधा उपलब्ध कराती है। इस योजना का लाभ लेने के लिए राशन कार्ड अनिवार्य है लेकिन 1 जनवरी 2025 से राशन कार्ड धारक के लिए कुछ अहम बदलाव को लागू किया जा रहा है।
सरकार ने ईकेवाईसी कर दी अनिवार्य
हालांकि इसके लिए ई केवाईसी प्रक्रिया को पूरा करना होगा। राशन कार्ड धारकों की पहचान सत्यापित करने के लिए सरकार ने ईकेवाईसी अनिवार्य कर दी है। इसे फर्जी राशन कार्ड और धोखाधड़ी को रोकने में मदद मिलेगी।
Ekyc के बिना सरकार को यह सुनिश्चित करना मुश्किल हो जाता है कि राशन सही पात्र लोगों तक पहुंच रहा है अथवा नहीं। सरकार ने ई केवाईसी के लिए पहले भी समय सीमा को बढ़ाया था। अब इसे 31 दिसंबर तक का समय दिया गया है। 1 जनवरी से ई केवाईसी प्रक्रिया पूरा नहीं करने वाले के राशन को रोका जा सकता है।
MERA RATION 2.0 ऐप का इस्तेमाल
वहीं अब राशन कार्ड के बिना ही MERA RATION 2.0 ऐप्प का इस्तेमाल कर राशन का लाभ लिया जा सकता है। इस ऐप को आप प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं। अगर आपका आधार मोबाइल से लिंक नहीं है तो आप लॉगिन नहीं कर पाएंगे।
वर्तमान में राशन कार्ड धारक को राशन की दुकान पर कार्ड लेकर जाना पड़ता है और उसे पर लिखे नंबर दुकानदार नोट करते हैं। जिसके बाद उसे वेरीफाई किया जाता है। वेरीफाई करने के बाद दुकानदार द्वारा आपको राशन दिया जाता है लेकिन अब भारत सरकार ने राशन के नियम में परिवर्तन कियाहै।
- मेरा राशन 2.0 ऐप को गूगल प्ले स्टोर और एप्पल एप स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है।
- ऐप को सेलेक्ट करें।
- इंस्टॉल पर क्लिक करें।
- बेनिफिशियरी यूजर विकल्प पर अपना कैप्चर और आधार नंबर डालकर सबमिट करें।
- आपके सामने राशन से जुड़ी सारी सेवाओं की लिस्ट आ जाएगी।
- उस पर क्लिक करें।
- जरूरी जानकारी भरे और सबमिट करें।
वहीं उत्तर प्रदेश में जनवरी से राशन कार्ड धारकों को गेहूं चावल के साथ ज्वार और बाजरा भी उपलब्धि कराया जाएगा अंत्योदय कार्ड धारक को प्रतिकर 35 किलो राशन दिया जाता है। ऐसे में उन्हें 17 किलो गेहूं, 13 किलो चावल के अलावा 5 किलो बाजरा दिया जाएगा जबकि गृहस्थ कार्ड धारक को प्रति यूनिट 5 किलो राशन दिया जाता है। उन्हें ढाई किलो गेहूं 1 किलो 70 ग्राम चावल और 1 किलो ज्वार दिया जाएगा।