Ration Card: यदि अभी राशन कार्ड धारक है और सरकार की मुफ्त राशन योजना का लाभ ले रहे हैं तो आपके लिए बड़ी खबर है। दरअसल देश के करोड़ों लोगों को नेशनल फूड सिक्योरिटी एक्ट के तहत कम कीमत पर राशन का लाभ दिया जाता है।
भारत सरकार द्वारा लोगों को राशन कार्ड जारी किए जाते हैं। इसके तहत कई अन्य सुविधाएं भी उन्हें उपलब्ध होती है। सरकार के विभिन्न सरकारी योजना का लाभ लेने के लिए भी राशन कार्ड एक महत्वपूर्ण दस्तावेज हाल ही में सरकारी राशन कार्ड धारक को बड़ी सुविधा का ऐलान किया है।
राशन कार्ड धारकों को 450 में सिलेंडर दिया जाएगा। हालांकि इसके लिए प्रक्रिया अभी निर्धारित की गई है। साथ ही पात्रता और नियम भी तय किए गए हैं।
कम कीमत पर गैस सिलेंडर भी उपलब्ध कराने की घोषणा
नेशनल फूड सिक्योरिटी एक्ट के जरिए भारत में गरीबी रेखा के नीचे जीवन जीने वाले लोगों को कम कीमत पर राशन उपलब्ध कराया जाता है। इसके लिए राशन कार्ड जारी किए जाते हैं।
अब सरकार की ओर से कम कीमत पर गैस सिलेंडर भी उपलब्ध कराने की घोषणा की गई थी। जिसके बाद उन्हें 450 रुपए में गैस सिलेंडर दिया जाएगा। राजस्थान में राशन कार्ड धारकों को सरकार की तरफ से सस्ता सिलेंडर दिए जाने की योजना चालू कर दी गई है।
आधार को राशन कार्ड से लिंक करना
उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को 450 रुपए में सिलेंडर का लाभ दिया जा रहा है लेकिन अब राजस्थान में राशन कार्डधारक भी सुविधा का लाभ ले सकेंगे।
राशन कार्ड धारकों को एलपीजी आधार को राशन कार्ड से लिंक करना होगा। जिसके बाद वह सुविधा का लाभ ले सकते हैं।
बता दे की एक करोड़ से ज्यादा परिवार नेशनल फूड सिक्योरिटी एक्ट के तहत राजस्थान में सुविधा का लाभ ले रहा है। इनमें से 37 लाख परिवार को उज्ज्वला योजना के तहत 450 रुपए में सिलेंडर उपलब्ध कराया जा रहा है जबकि 68 लाख परिवारों को भी राशन कार्ड पर ₹450 में सिलेंडर उपलब्ध कराया जाएगा।