Ration Card News: इस समय सरकार द्वारा कई तरह की योजनाएं चलाई जाती है, जिससे कि गरीबों को राशन मिल सके। यदि आप भी राशन कार्ड लेने की श्रेणी में आते हैं तो, यह खबर आपके लिए एक बड़ी खुशखबरी लेकर आ रही है।
दरअसल, केंद्र सरकार राशन कार्ड लाभार्थियों को होली से पहले गेहूं, चावल और बाजरे के अलावा अब ज्वार भी लोगों को देने जा रही है।
राशन कार्डधारकों के लिए खुशखबरी (Good News for Ration Card Holders)
अंतोदय व पात्र ग्रहस्थी कार्ड धारकों के तहत जो भी इस योजना में शामिल है, उन्हें सस्ते में गेहूं, चावल, ज्वार और बाजरा वितरण किया जाने वाला है। यह कार्य होली से पहले शुरू कर दिया जाएगा।
इस तरह से मार्च के महीने में इन कार्ड धारको को यह अनाज वितरित किया जा रहा है। इसके लिए सरकार द्वारा पूरी तैयारी की जा चुकी है और गुरुवार से होने वाले वितरण के दौरान बाजरा भी प्रदान किया जाएगा।
राशन में बाजरा भी किया शामिल
इस योजना से संबंध में फतेहपुर जिलापूर्ति अधिकारी सिंह द्वारा बताया गया है कि, फरवरी महीने में अंत्योदय कार्ड धारकों को मिलने वाले 35 किलोग्राम राशन में इस बार बाजार भी शामिल किया गया है।
इसके तहत 9 किलो बाजरा, 21 किलो चावल का वितरण प्रती कार्ड धारक के मुताबिक देने का ऐलान किया है, इतना ही नहीं पात्र ग्रहस्थी कार्ड धारकों को प्रति यूनिट 5 किलोग्राम राशन के सापेक्ष फरवरी में 1 किलोग्राम गेहूं, 1 किलो बाजरा और 3 किलो चावल भी दिया जाएगा,
अंत्योदय कार्ड धारकों को मिला फायदा (Antyodaya Card Holders)
इसके साथ ही अंत्योदय कार्ड धारकों को 5 किलोग्राम राशन में 1 किलो गेंहू, ग्राम चावल, 3 किलोग्राम चावल के साथ 1 किलो ग्राम बाजार और 1 किलो ज्वार भी राशन में वितरण होने वाला है।
इतने लोग ले रहे योजना का लाभ
इस समय पूरे जिले में 49,694 कार्ड धारक है, जो की अंतोदय पात्र गृहस्ती योजना के अंतर्गत आते हैं, वही 2.5 लाख दोनों प्रकार के कार्ड धारकों से लाभान्वित होने वालों की संख्या 4,45,152 है।
इस तरह से ग्रामीण क्षेत्र में दोनों प्रकार के जिसमे अंतोदय व पात्र ग्रहस्थी कार्ड शामिल है, ऐसे कार्ड धारकों की संख्या 18 लाख 25,478 है। इन सभी को सरकारी दुकान से यह लाभ प्रदान किया जाएगा।