RBI Safe Bank List : भारत में अगर सबसे सुरक्षित बैंकों की बात की जाए तो आरबीआई द्वारा कुछ बैंकों को बेहद सेफ माना गया है। इसके डूबने की समस्या ना के बराबर होती है।
आरबीआई ने स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया के अलावा HDFC और ICICI बैंक को एक बार फिर से डोमेस्टिक सिस्टमैटिकली इंपॉर्टेंट बैंक्स कर दिया है।
DSIB बैंक की लिस्ट जारी
RBI द्वारा 13 नवंबर को DSIB बैंक की लिस्ट जारी की गई है। पिछले साल भी इन तीनों बैंकों को ही डोमेस्टिक सिस्टमैटिकली इंपोर्टेड बैंक का उपलब्ध कराया गया था। अब इस लिस्ट में शामिल बैंकों को घरेलू सिस्टम के लिए बहुत अहम माना गया है।
साथ ही बैंक के कार्यशाली पर भी संतोष जताया गया है। आरबीआई द्वारा इन्हें देश के सबसे सुरक्षित बैंकों में से एक माना गया है। यह ऐसे बैंक होते हैं, जो सिस्टम के लिए इतनी महत्वपूर्ण होते हैं कि जिनके डूबने पर पूरी अर्थव्यवस्था को झटका लग सकता है।
इन बैंकों को इतना महत्वपूर्ण माना गया है कि इन बैंकों को डूबने से बचाने के लिए सरकार तत्पर रहती है।
2014 में शुरू की गई लिस्ट
भारतीय रिजर्व बैंक के द्वारा पहली बार घरेलू सिस्टम के लिए महत्वपूर्ण बैंकों की सूची तैयार करने की प्रक्रिया 10 साल पहले 2014 में शुरू की गई थी।
2015 में भारतीय स्टेट बैंक (SBI) और फिर अगले साल 2016 में ICICI बैंक कोई सूची में शामिल किया गया था। 2017 में एचडीएफसी बैंक के भी इस लिस्ट में एंट्री देखी गई थी।
बता दे कि आरबीआई ने बैंकों की सूची 31 मार्च 2024 तक मिले आंकड़ों के आधार पर तैयार किया है। बैंकों को एडिशनल इक्विटी टायर 1 मेंटेन करना होता है। इन्हें अपने बकेट के हिसाब से अधिक बड़ा इक्विटी टियर वन को बनाए रखना होता है।
कहाँ मिली जगह
आरबीआई द्वारा भारतीय स्टेट बैंक को बकेट 4 में रखा गया है। जिसके तहत इसे 0.80 सीईटी मेंटेन करना होता है। एचडीएफसी बैंक को बकेट 2 में रखा गया, उसे 0.40 फीसद सीईटी 1 में रखा गया है और इसे सीईटी 1 बकेट में एडिशनल 0. 20 बनाए रखना होगा।
तीन बैंक बेहद महत्वपूर्ण
ऐसे में निवेश और घरेलू सिस्टम के लिए आरबीआई द्वारा तीन बैंकों को बेहद महत्वपूर्ण माना गया है। डोमेस्टिक सिस्टमैटिकली इंपॉर्टेंट बैंक्स के सूची में शामिल किया गया है। इनमें स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया के अलावा एचडीएफसी और आईसीआईसीआई बैंक शामिल है।