Realme: इस समय स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Realme अब तक भारतीय बाजार में कई स्मार्टफोन लॉन्च कर चुकी है और यह काफी पसंद भी आए हैं। इसी कड़ी में अब Realme में अपना एक और चमचमाता स्मार्टफोन लॉन्च किया है जो की, काफी खूबसूरत बताया जा रहा है। इसकी शानदार कीमत भी ग्राहकों काफी ज्यादा पसंद आई है, क्योंकि Realme पहले भी कई ऐसे स्मार्टफोन लॉन्च कर चुकी हैं जो की दमदार कैमरा क्वालिटी के साथ-साथ काफी कम दामों में कई बेहतर फीचर से प्रदान करने में सक्षम रहे है।
Realme c51 Smartphone Launched
आज हम आपको Realme c51 की जानकारी प्रदान करने जा रहे ,हैं जिसे आप आर्डर करके इस स्मार्टफोन को खरीद सकते हैं। इस स्मार्टफोन में आपको बेहतर कैमरा क्वालिटी के साथ 8GB RAM रैम और 256GB मेमोरी मिल रही है।
Realme c51 Camera
आपको Realme c51 के इस शानदार स्मार्टफोन में दो कैमरे का सेटअप मिलता है, इसमें पहले कैमरा 50 मेगापिक्सल का मिलता है और दूसरा कैमरा 8 मेगापिक्सल का दिया जा रहा है, जो की आपको बेहतर वीडियो कॉल और सेल्फी लेने में मदद करता है। सेल्फी के लिए इसमें 5MP का केमरा दिया जा रहा है।
Realme c51 Display
Realme c51 आपको बेहतर Display के लिए 6।71-इंच का IPS LCD डिस्प्ले दिया जा रहा है, जिसमें HD+ रेज़ोलूशन और 90Hz का रिफ्रेश रेट मिलता है। इसके अथ ही डिस्प्ले पैनल में 560 निट्स ब्राइटनेस और 180Hz टच सैंपलिंग रेट है।
Realme C51 Specifications
Realme c51 में 64GB और 128 gb का स्टोरेज मिलता है, साथ ही इसके प्रोसेसर की बात की जाए तो आपको MIUI एंड्रॉयड 13 का रनिंग वर्जन मिल रहा है और इसमें हैवी गेमिंग करने के लिए Unisoc Tiger T612 Octa Core प्रोसेसर दिया गया है, जो की इसकी स्पीड को और अधिक बढ़ा देता है।
Realme C51 5000wh Battery
इस स्मार्टफोन के अंदर 5000wh की बैटरी मिलती है जो कि आपको काफी ज्यादा लंबा टॉकटाइम भी प्रदान करती है या केवल 30 मिनट में ही फुल चार्ज होने में सक्षम है और फास्ट चार्जिंग को भी सपोर्ट करती है
Realme c51 Price In India
Realme c51 स्मार्टफोन में 64GB वाले वेरिएंट की कीमत 7999 की कीमत के साथ उपलब्ध है, वहीं इसके 128GB वाले वेरिएंट की कीमत 9,499 रूपए रखी गयी है। यदि आप इसे ऑनलाइन लेना चाहते है, तो आपको यहा सेल में इस पर 20% तक का डिस्काउंट भी मिलर रहा है, ऐसे में यह फ़ोन 7000 से 8000 के बीच ही खरीद सकते है।