Retirement Age Hike Latest Update: सरकारी कर्मचारियों के रिटायरमेंट उम्र में बढ़ोतरी को लेकर पिछले काफी दिनों से चर्चाएं चल रही है। हाल ही में कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि केंद्र सरकार ने केन्द्रीय कर्मचारियों की सेवानिवृत्ति आयु में वृद्धि करने का निर्णय लिया है।
हालांकि सरकार की ओर से यह साफ किया गया है कि कर्मचारियों के रिटायरमेंट उम्र में बढ़ोतरी को लेकर फिलहाल कोई घोषणा नहीं की गई है।
इसी बीच, सरकारी कर्मचारियों के लिए एक और बड़ी खुशखबरी सामने आई है। हाईकोर्ट ने सेवानिवृत्ति आयु में वृद्धि को लेकर महत्वपूर्ण फैसला सुनाया है। कोर्ट ने राज्य सरकार को कर्मचारियों रिटायरमेंट उम्र में बढ़ोतरी करने का निर्देश दिया है।
उच्च न्यायालय में काफी लंबे समय से लंबित पड़े मामले पर आखिरकार अब निर्णय आ गया है और इस निर्णय को देखते हुए उच्च न्यायालय ने झारखंड राज्य के सरकारी अस्पतालों में पदस्थ वेटरनरी डॉक्टर की रिटायरमेंट की उम्र को बढ़ाये जाने का निर्णय पारित कर दिया है।
मतलब वे सभी वेटरनरी डॉक्टर जो प्रदेश के सरकारी अस्पतालों में कार्यरत हैं, उनकी रिटायरमेंट की उम्र एलोपैथिक डॉक्टर के समकक्ष की जाएगी। जिसके अंतर्गत अब यह वेटनरी डॉक्टर 60 नहीं बल्कि 65 वर्ष की आयु में रिटायर माने जाएंगे।
यह भी पढ़ें:
वेटनरी डॉक्टर्स की सेवानिवृत्ति आयु अब होगी 65 वर्ष
जैसा की हमने आपको बताया यह मामला काफी लंबे समय से कोर्ट में लंबित पड़ा था । इस मामले में पशुपालन विभाग के वेटनरी डॉक्टर रतन कुमार दुबे समेत अन्य पांच लोगों ने याचिका दायर की थी जिस पर मंगलवार के दिन हाईकोर्ट ने निर्णय पारित कर दिया है और इस निर्णय को झारखंड सरकार हेतु मान्य करना अनिवार्य कर दिया है।
अर्थात अब झारखंड राज्य सरकार को इन सरकारी अस्पतालों में पदस्थ वेटनरी डॉक्टर की रिटायरमेंट आयु 60 नहीं बल्कि 65 करनी पड़ेगी । वहीं साथ ही साथ हाई कोर्ट ने यह भी सुनिश्चित किया है कि इन चिकित्सकों को डायनेमिक एश्योर्ड करियर प्रोग्रेस का भी लाभ दिया जाए।
यह भी पढ़ें:
Employee News: अब इन लाखों कर्मचारियों को नहीं मिलेगी ग्रेच्युटी-पेंशन, सरकार ने जारी की नई सूची
क्या था यह मामला
झारखंड पशुपालन विभाग के वेटनरी डॉक्टर डॉ रतन कुमार दुबे ने अन्य पांच लोगों के साथ मिलकर अलग-अलग याचिकाएं हाई कोर्ट में दायर की थी। यह याचिकाएं झारखंड में सरकारी अस्पतालों में कार्यरत वेटनरी डॉक्टर की रिटायरमेंट उम्र को बढ़ाने के साथ ही उन्हें डायनेमिक एश्योर्ड करियर प्रोग्रेस देने के लिए दायर की गई थी।
याचिका में यह भी कहा गया था कि समय-समय पर इन डॉक्टरों के भत्ते और वेतन को भी बढ़ाया जाए। हालांकि काफी लंबे समय से झारखंड राज्य सरकार द्वारा इस मामले पर कोई पुख्ता निर्णय नहीं लिया जा रहा था।
परंतु आखिरकार कोर्ट ने इस मामले पर उचित निर्णय लेते हुए प्रावधान तैयार करने के निर्देश झारखंड सरकार को दे दिए हैं और अगले 16 हफ्तों में इन निर्देशों को पालन करने के लिए भी कह दिया है।
यह भी पढ़ें:
Old Pension Scheme: पुरानी पेंशन योजना को लेकर आया नया अपडेट, कर्मचारियों की बल्ले-बल्ले!
वेटनरी कर्मचारियों को क्या लाभ मिलेगा?
- हाईकोर्ट के इस निर्णय से कर्मचारियों को अर्थात सरकारी अस्पतालों में कार्यरत वेटनरी डॉक्टर को 6th ग्रेड के अंतर्गत शामिल किया जाएगा। अब तक यह सभी कर्मचारी 5 वें वेतन आयोग के अंतर्गत कार्यरत थे।
- वहीं आने वाले समय में इन कर्मचारियों को केंद्र सरकार के कर्मचारियों की तरह ही सभी जरूरी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी।
- इसके साथ ही इन कर्मचारियों की रिटायरमेंट आयु को भी अब एलोपैथिक डॉक्टर के समकक्ष कर दिया जाएगा अर्थात अब यह डॉक्टर भी 60 नहीं बल्कि 65 वर्ष की उम्र में सेवानिवृत्ति होंगे।
- साथ ही साथ अब यह भी सुनिश्चित किया जाएगा कि इन डॉक्टरों को समय-समय पर डायनेमिक एश्योर्ड करियर प्रोग्रेस दी जाए जो कि डॉक्टर के लिए प्रमोशन की तरह काम करता है जिसमें डॉक्टर को उनके काम के आधार पर अतिरिक्त लाभ प्रदान किए जाते हैं।
इस फैसले से कर्मचारियों पर क्या प्रभाव पड़ेगा?
- हाई कोर्ट द्वारा पारित किए गए इस निर्णय से पशु चिकित्सकों का उत्साहवर्धन होगा और उनका मनोबल बढ़ेगा।
- इस महत्वपूर्ण फैसले से राज्य के पशु पालन विभाग को भी मजबूती मिलेगी और वह और बेहतर तरीके से काम कर पाएगा ।
- वहीं राज्य में अब वेटरनरी क्षेत्र में ज्यादा से ज्यादा लोगों को करियर बनाने के लिए भी प्रोत्साहन दिया जाएगा जहां उन्हें विशेष भत्ते और ज्यादा वेतन उपलब्ध कराया जाएगा।
यह भी पढ़ें:
कोर्ट के निर्देश के बाद आने वाले 16 हफ्तों में झारखंड राज्य सरकार द्वारा इन विशेष नियमों का पालन करते हुए उचित प्रावधान तैयार किए जाएंगे और इन नियमों का अनुपालन किया जाएगा।
अर्थात अगले 16 हफ्तों के भीतर झारखंड राज्य सरकार वेटरनरी विभाग में काम करने वाले इन पशु चिकित्सकों को केंद्र सरकार के पशुपालन विभाग में काम करने वाले वेटनरी डॉक्टर की तरह ही बेहतर वेतन, बेहतर महंगाई भत्ता, सुनिश्चित रिटायरमेंट एज, डायनेमिक एश्योर्ड करियर प्रोग्रेस वहीं प्रमोशन जैसी सुविधाएं उपलब्ध करवाने वाली है।
यह खबरें अभी Trending पर है…
Holiday Cancelled: कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द! अब छुट्टी के दिन भी जाना होगा ऑफिस? जानिए नया आदेश
Holiday News: अवकाश की घोषणा, स्कूली छात्रों और कर्मचारियों की हुई मौज, छुट्टियों का कैलेंडर जारी