Salary Hike : हाई कोर्ट ने कर्मचारियों के हित में महत्वपूर्ण फैसला सुनाया है। अब उन्हें भी बढ़े हुए वेतनमान सहित अन्य लाभ उपलब्ध कराए जाएंगे। इसके लिए कई वर्षों तक मामला अदालत में विचार अधीन रहा था।
फरवरी में हाई कोर्ट ने अपने फैसले में कहा था कि 16 सप्ताह में याचिकाकर्ताओं को वेतनमान और फायदे दिए जाएं, जो दूसरे बलों में समान रैंक वाले को मिल रहे हैं।
अब केंद्रीय गृह मंत्रालय ने यह फाइल वित्त मंत्रालय के पास भेजी थी। जिस पर वित्त मंत्रालय के लिए विभाग ने फाइल को मंजूरी दे दी है। ऐसे में सीआरपीएफ और आईटीबीपी के SI को मिलने वाले वेतनमान का ही भुगतान अब बीएसएफ के SI को भी किया जाएगा।
सीमा सुरक्षा बल में कार्यरत SI और 6 अन्य ने नई दिल्ली हाई कोर्ट में याचिका दायर की थी। जिनमें उन्होंने सीआरपीएफ और आईटीबीपी के समान वेतनमान और दूसरे लाभ की मांग की थी।
इस मामले में 2018 में केंद्रीय गृह मंत्रालय में प्रपोजल भेजा गया था। बीएसएफ द्वारा भेजे गए प्रपोजल के बाद केंद्रीय गृह मंत्रालय ने यह फाइल वित्त मंत्रालय के पास भेजी थी। जिसको अब मंजूरी दी गई है।
मामले में पिटीशन के तहत आदेश
दिल्ली हाई कोर्ट ने महेश सिंह और अन्य बनाम भारत सरकार ने मामले में पिटीशन के तहत आदेश दिया था। पेटीशनर ने अदालत के समक्ष प्रार्थना की थी कि आईटीबीपी और सीआरपीएफ के SI फार्मासिस्ट को उनकी जॉइनिंग पर जो वेतनमान मिलता है। वही बीएसएफ के SI फार्मासिस्ट को भी दिया जाए।
ग्रेड पे 4200 के साथ पे स्केल 5500 -175 -9000 देने के आदेश जारी
कोर्ट ने तय तिथि से ग्रेड पे 4200 के साथ पे स्केल 5500 -175 -9000 देने के आदेश जारी किए जाएं। इसके साथ ही नियम अनुसार उन्हें सभी भत्ता और लाभ ही उपलब्ध कराए जाएं।
याचिका में कहा गया था कि उन्हें भी वहीं राहत दी जाए जो सीआरपीएफ पर्सनल को दिए जाती है। बीएसएफ में कार्यरत पेटीशनर ने कहा था कि उनके साथ वेतनमान में समानता का भाव रखा जाना चाहिए, जो समक्ष बाल ITBP और CRPF में एंट्री लेवल पर रखा जाता है।
जिसमें सुनवाई करते हुए दिल्ली हाई कोर्ट में फैसले में कहा था कि यह प्रपोजल 2018 से पेंडिंग है। ऐसे में आदेश जारी किया जाता है कि केंद्रीय गृह मंत्रालय 16 सप्ताह में इस मामले में निर्णय दें।
इसके बाद के केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा इसके लिए प्रपोजल तैयार कर मंत्रालय को भेजा गया था। जिस पर मंजूरी दी गई है। अब बीएसएफ के सब इंस्पेक्टर को भी सीआरपीएफ और आईटीबीपी के सब इंस्पेक्टर के समान वेतनमान और अन्य लाभ उपलब्ध कराए जाएंगे