Salary Payment : कर्मचारियों को बड़ा झटका लगा है। उनके एरियर को रोक दिया गया है। क्रमोन्नति एरियर भुगतान पर रोक लगाई गई है इसके लिए सभी अधिकारियों को आदेश जारी किए गए हैं।
शिक्षा विभाग के अंतर्गत शिक्षकों को छठे वेतनमान एरियर और सातवें वेतनमान एरियर सहित क्रमोन्नति एरियर भुगतान पर रोक लगाई गई है। सभी विकासखंड शिक्षा अधिकारी आहरण संविधान अधिकारी और लिपिक के वेतन भुगतान पर भी रोक लगा दी गई है।
Jio Recharge: नए साल पर जिओ ने लॉन्च किए 84 दिन वाले सस्ते प्लान, जानें क्या है खासियत!
वेतन भुगतान पर आगामी आदेश तक रोक
मध्य प्रदेश के भिंड जिले के कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने सभी विकासखंड शिक्षा अधिकारी आहरण समिति अधिकारी और उनके वेतन आहरण लिपिक के वेतन भुगतान पर आगामी अन्य आदेश तक रोक लगा रखी है।
एरियर का भुगतान नहीं
कलेक्टर ने आदेश जारी करते हुए शिक्षा विभाग के अंतर्गत शिक्षकों को छठे वेतनमान एरियर और सातवें वेतनमान के एरियर सहित क्रमोन्नति एरियर भुगतान लंबित है। साथ ही उनके छठे और सातवें वेतनमान में वेतन निर्धारण भी अनुमोदन नहीं कराए गए हैं। जिन कारण से एरियर का भुगतान नहीं हो पा रहा है।
ऐसे में शिक्षकों के लंबी देरी भुगतान होने तक सभी विकासखंड शिक्षा अधिकारी आहरण संवितरण अधिकारी और वेतन आहरण लिपिक के वेतन भुगतान को अन्य आदेश तक रोका गया है। इन्हें बड़ा झटका लगा है। अब सभी शिक्षकों के वेतन भुगतान होने के बाद इन्हें वेतन का भुगतान किया जाएगा।