Salary Payment : छत्तीसगढ़ के कर्मचारियों को बड़ी राहत दी गई है। दरअसल उनके वेतन भुगतान पर नई अपडेट सामने आई है। नगर पालिका निगम में कार्यरत कर्मचारियों और दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों को अपनी अमित अधिकारी कर्मचारी से पहले ही वेतन का भुगतान किया जाएगा।
इस संबंध में निर्देश भी जारी कर दिए गए है। जारी किए गए निर्देश के तहत निगम के अधिकारी कर्मचारियों के वेतन का भुगतान कर्मचारियों के वेतन भुगतान के बाद किया जाएगा। आयुक्त आशुतोष पांडे ने संबंध में निर्देश जारी किए गए हैं।
कर्मचारियों को सीधा लाभ
बता दे कि नगरपालिका निगम कोरबा में कार्य करने वाले स्वच्छता दीदी, प्लेसमेंट के कर्मचारियों और दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों को नियमित अधिकारी कर्मचारी से पहले महीने के वेतन का भुगतान किया जाएगा।
आयुक्त पांडे के इस कदम से प्लेसमेंट अधिकारी, स्वच्छता दीदी और दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी को बड़ी राहत मिलेगी।1600 से अधिक कर्मचारियों को इसका सीधा लाभ मिलेगा।
सभी प्रभारी अधिकारी को निर्देश
वर्तमान में नगर पालिका निगम कोरबा में 812 प्लेसमेंट अधिकारी के अलावा 700 स्वच्छता दीदी और 48 दैनिक वेतन कर्मचारी अपनी सेवा दे रहे हैं। ऐसे में आयुक्त आशुतोष पांडे ने निगम के सभी प्रभारी अधिकारी को निर्देश दिया गया है।
कर्मचारियों के वेतन का भुगतान सुनिश्चित
जिसमें कहा गया है कि प्लेसमेंट कर्मचारी, दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी सहित स्वच्छता दीदी अधिक के वेतन भुगतान की कार्रवाई समय पर पूरी की जाए। इसके बाद अन्य कर्मचारियों के वेतन का भुगतान सुनिश्चित किया जाए।
छत्तीसगढ़ के नगर निकाय में नगर पालिका निगम कोरबा ने पहले भुगतान सेंट्रल मॉडल एजेंसी के माध्यम से कराया जायेगा। नगर पालिका निगम के वार्ड में सामुदायिक भवन निर्माण कार्य सहित अन्य कार्य को पूरा किया जा रहा है।
ऐसे में अब कर्मचारियों को समय पर वेतन का भुगतान हो सके। इसके लिए आयुक्त द्वारा इसकी तैयारी पूरी कर ली गई है। अब समय पर अधिकारी कर्मचारियों को उनके वेतन का भुगतान किया जाएगा।