Sanjeevani Yojana : सरकार द्वारा लाभार्थियों के लिए कई तरह की योजनाओं का संचालन किया जाता है। इन योजनाओं के आधार पर लाभार्थियों को बड़ी राहत दी जाती है। इसी बीच चुनाव की तारीख के ऐलान के साथ ही पूर्व मुख्यमंत्री ने बड़ी सौगात के साथ लाभार्थियों के लिए नवीन ऐलान किए हैं।
मुफ्त में इलाज की सुविधा उपलब्ध
पूर्व मुख्यमंत्री ने महिलाओं के लिए मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना को शुरू करने का ऐलान कर दिया है। इसके अलावा पूर्व मुख्यमंत्री ने बुजुर्गों के लिए फ्री इलाज की संजीवनी योजना भी शुरू की है। इस योजना के तहत राज्य के 60 साल या इससे ऊपर के सीनियर सिटीजन को मुफ्त में इलाज की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।
दिल्ली में विधानसभा चुनाव की तैयारी जोर-जोर से देखी जा रही है। कुछ महीने में ही विधानसभा चुनाव होने हैं। ऐसे में सभी पार्टियों द्वारा तैयारी पूरी की जा रही है। पार्टी अपनी-अपनी उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर चुकी है।
ऐसे मेंदिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली वासियों को बड़ी सौगात देने का ऐलान किया है। पूर्व मुख्यमंत्री द्वारा महिला सम्मान योजना को शुरू करने का ऐलान किया गया है।इसके अलावा दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बुजुर्गों को फ्री इलाज देने की घोषणा की।
रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया भी शुरू
उन्होंने कहा कि संजीवनी योजना के तहत दिल्ली के 60 वर्षीय से ऊपर के सीनियर सिटीजन को मुफ्त में इलाज की सुविधा दी जाएगी। दिल्ली के आम आदमी पार्टी की ओर से संजीवनी योजना के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया भी शुरू की जा चुकी है। पार्टी के कार्यकर्ता दिल्ली वासियों के घर-घर जाकर रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया को पूरा कर रहे हैं।
किसे मिलेगा लाभ
इस योजना में कई तरह के लोगों के लिए मन में अलग-अलग सवाल हैं? ऐसे में आइये जानते हैं, किसे संजीवनी योजना का लाभ मिलेगा?
दिल्ली सरकार की ओर से फिलहाल इस योजना को लेकर किसी प्रकार के अलग से नियम तय नहीं किए गए हैं। योजना के तहत सभी 60 साल से ऊपर के बुजुर्गों को इसका लाभ दिया जाएगा। सरकार की ओर से संजीवनी योजना को लेकर कहा गया है कि दिल्ली के बुजुर्ग चाहे अमीर हो या फिर गरीब किसी भी सामाजिक वर्ग में आते हो। वह संजीवनी योजना के अंतर्गत अपना मुफ्त में इलाज करा सकेंगे।