Sarkari Naukri 2025 : उम्मीदवारों के लिए बड़ी खबर है। अगर आपके पास में मेडिकल से संबंधित योग्यता है तो आपके लिए सरकारी नौकरी का अच्छा मौका है।
दरअसल कर्मचारी राज्य बीमा निगम द्वारा असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर भर्ती निकाली गई है। इसके लिए अलग-अलग योग्यता निर्धारित की गई है। अगर आप आवेदन करने चाहते हैं तो इसकी पूरी डिटेल ईएसआईसी के पोर्टल पर आपको उपलब्ध होगी।
आवेदन करने से पहले कुछ बातों का विशेष ध्यान रखना होगा। बिना परीक्षा के लिए आपको ₹200000 तक की नौकरी मिल सकती है। आवेदन के अंतिम तिथि 31 जनवरी निर्धारित की गई है।
Gold Silver Price: सस्ता हुआ सोना, चांदी में भी गिरावट, अंतरराष्ट्रीय बाजार में तेजी से गिरे भाव
287 पदों पर भर्ती
कर्मचारी राज्य बीमा निगम द्वारा असिस्टेंट प्रोफेसर के 287 पदों पर भर्ती निकाली गई है। जिनमें जनरल मेडिसिन के 46 के अलावा जनरल सर्जरी के 40 कम्युनिटी मेडिसिन के 31 और एनेस्थीसिया के 17 पीडियाट्रिक्स के 15 पैथोलॉजी के 10 पद शामिल है। इसके अलावा कई विभागों में अलग-अलग संख्या में भी वैकेंसी निकाली गई है।
इसके लिए इच्छुक उम्मीदवार ईएसआईसी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर फॉर्म डाउनलोड कर सकते हैं और इसे भरकर हरियाणा फरीदाबाद ईएसआईसी ऑफिस भेजना अनिवार्य होगा।
योग्यता
इन पदों पर भर्ती के लिए योग्यता की बात करें तो अलग-अलग विभागों के लिए अलग-अलग योग्यता निर्धारित की गई है। उम्मीदवारों के पास मास्टर ऑफ मेडिसिन और मास्टर ऑफ सर्जरी की डिग्री होनी चाहिए। इसके साथ ही संबंधित विषय में डिग्री और अनुभव की मांग की गई है।
आयु सीमा
आयु सीमा की बात करें तो इन पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों की आयु अधिकतम 40 वर्ष होनी चाहिए। कुछ बच्चों को सरकारी मेडिकल ऑफ रिसर्च की आयु सीमा में 5 साल की छूट भी उपलब्ध कराई जाएगी।
चयन प्रक्रिया
बता दे कि कर्मचारी राज्य बीमा में असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर किसी भी परीक्षा का आयोजन नहीं किया जाएगा। इंटरव्यू के माध्यम से इन पदों पर सिलेक्शन दिया जाएगा।
वेतनमान
वहीं इन पदों पर सेलेक्ट होने वाली उम्मीदवारों को हर महीने 6700 से लेकर 200000 तक की सैलरी वेतनमान के रूप में उपलब्ध कराई जाएगी।