Skoda अपनी SUV के लिए आज भारत में काफी जाना माना ब्रांड बन चुका है, ऐसे में अब Skoda Compact SUV गाड़ी का प्रोडक्शन जनवरी 2025 तक शुरू करने वाला है, जिसके बाद इसे अगले साल तक भारत में लॉन्च किए जाने की तैयारी है। इस गाड़ी को वैश्विक और घरेलू मार्केट में भी काफी पसंद किया गया है और अब कंपनी इसे भारत में ही निर्मित करने वाली है। आपको बता दे की, आने वाले समय में Compact SUV के साथ 90% स्थानिकरण का लक्ष्य भी कंपनी द्वारा रखा गया है।
Skoda Compact SUV
Skoda इस समय भारत में अपनी नई इस Compact SUV को लॉन्च करने के लिए लगातार काम करते हुए देखी जा रही है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार बताया जा रहा है कि, इस गाड़ी का प्रोडक्शन जनवरी 2025 तक भारत में शुरू हो जाएगा, उसके बाद इसे भारत में लॉन्च करने की तैयारी की गई है।
Skoda Compact SUV Specifications
Mileage | 17.87 to 19.68 kmpl |
Engine | 999 to 1498 cc |
Safety | 5 Star (Global NCAP) |
Seating Capacity | 5 Seater |
MQB A0 IN प्लेटफॉर्म पर आधारित
स्कोडा द्वारा पहले ही भारत में कहीं गाड़ी लांच की जा चुकी है, जिसे लोगों ने काफी पसंद किया है और ऐसे में इस गाड़ी के आने पर इसकी बिक्री में भी काफी ज्यादा इजाफा होने की उम्मीद देखी जा सकती है। इसके साथ ही यह नई Skoda Compact SUV, MQB A0 IN प्लेटफॉर्म पर होगी आधारित होगी।
पावरफुल इंजन
वही इस गाड़ी के इंजन की बात की जाए तो इसमें कंपनी द्वारा एक 1।0 लीटर TSI इंजन का उपयोग करने वाली है। जिसमे आपको 115bhp और 178nm का पीक टॉर्क पैदा करने में सक्षम होगा। इसके साथ ही इस कॉम्पैक्ट SUV में आपको शक्तिशाली 1।5-लीटर टर्बो पेट्रोल यूनिट का भी देखने को मिल सकता है, जो इसे और भी मजबूती प्रदान करने में सक्षम होगी।
इन गाडियों से होगी टक्कर
Skoda Compact SUV गाड़ी को भारत में लांच करता है तो, आने वाले समय में यह कई गाड़ियों को मुकाबला दे सकती है, जिसमें सुजुकी ब्रेजा, किया सोनेट, हुंडई वेन्यू, टाटा नेक्सोंन और महिंद्रा xuv300 जैसी कई गाडी शामिल है, जिसका मुकाबले Skoda Compact SUV गाड़ी से होने वाला है।
Skoda Compact SUV की कीमत
इस गाड़ी की कीमत की बात की जाए तो, अभी तक कंपनी द्वारा इसके बारे में ज्यादा खुलासा नहीं किया गया है और जल्द ही कंपनी इस आने वाले समय में इसकी प्राइस के बारे में जानकारी देने वाली है।