Teachers Honorarium : अतिथि शिक्षकों को एक बार फिर से बड़ा झटका लगा है। उनके मानदेय बढ़ाये जाने की प्रस्ताव को रद्द कर दिया गया है। पिछले महीने भी मानदेय बढ़ाने को लेकर प्रस्ताव विभाग को भेजा था।
जिसे अभ वित्त विभाग ने कर दिया है। ऐसे में अब अतिथि शिक्षकों को मानदेय के लिए थोड़ा इंतजार करना पड़ेगा। उत्तराखंड में अतिथि शिक्षकों को बड़ा झटका लगा है।
वित्त विभाग ने रद्द किया प्रस्ताव
वित्त विभाग ने इन शिक्षकों के मानदेय बढ़ाये जाने के प्रस्ताव को रद्द कर दिया है। अतिथि शिक्षकों की मांग थी कि मानदेय 25000 से बढ़ाकर 30000 किया जाए। हालांकि इस प्रस्ताव को वित्त विभाग ने रद्द किया है।
शिक्षकों का मानदेय 15000 से बढ़ाकर 25000
अधिकारियों की माने तो साल 2021-22 में अतिथि शिक्षकों का मानदेय 15000 से बढ़ाकर 25000 किया गया था। ऐसे में इतनी जल्दी उनके मानदेय को फिर से नहीं बढ़ाया जा सकता।
प्रदेश के विभिन्न दुर्गम विद्यालय में अतिथि शिक्षक साल 2015 से कार्यालय शुरुआत में इनके प्रतिवेदन के हिसाब से मानदेय दिया जाता था। इधर 2018 में उनके मानदेय को बढ़ाकर 15000 किया गया था। अब उत्तराखंड के अतिथि शिक्षकों को मानदेय वृद्धि के लिए इंतजार करना पड़ेगा।