सरकार द्वारा जब से पेटीएम पेमेंट बैंक (Paytm Payment Bank ) को बंद किया गया है, उसके बाद से इसे फास्ट टैग से भी इसे हटाया जा रहा है। हाल ही में नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया ((NHAI) ) की टोल कलेक्शन यूनिट इंडियन हाईवेज मैनेजमेंट कंपनी लिमिटेड ((IHMCL) द्वारा 32 अन्य अधिकृत बैंकों की लिस्ट जारी की है, जिसमें यूजर्स अब फास्ट टैग खरीद सकते हैं।
15 मार्च से बंद होगे पेटीएम पेमेंट बैंक
यह हम सभी जानते हैं कि, 15 मार्च के बाद से पेटीएम पेमेंट बैंक पर यूजर फास्टैग नहीं खरीद पाएंगे। ऐसे में अब यूजर को चिंता करने की आवश्यकता नहीं है, आप फास्ट टैग अकाउंट को बंद कर या फिर रिफंड के लिए भी आवेदन कर सकते हैं और अपना रिफंड ले सकते है।
इस तरह बाद करे पेटीएम फास्ट टैग अकाउंट बंद
आप दो अलग-अलग तरीकों से पेटीएम फास्ट टैग अकाउंट बंद कर सकते हैं। देखे प्रोसेस –
पहला तरीका
- पेटीएम ऐप के प्रोफाइल आइकन पर जाएं।
- इसमे “Help And Support” के ऑप्शन पर क्लिक करें।
- “Banking Services And Payments” सेक्शन में FASTag का ऑप्शन चुनें।
- यहा “Chat with us” के विकल्प का चुनाव करें।
- पेटीएम सपोर्ट एग्जीक्यूटिव से अकाउंट को डीएक्टिवेट करने की मांग करें।
दूसरा तरीका
- अकाउंट बंद करने के लिए सबसे पहले 1800 120 4210 पर कॉल करें।
- यह फास्ट टैग पर रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और टैग आईडी/व्हीकल रजिस्ट्रेशन नंबर दर्ज करें।
- इसके बाद पेटीएम कस्टम सपोर्ट एजेंट से संपर्क कर अपना अकाउंट बंद करने की मांग करें।
इस तरह खरीदे नया फास्ट टैग
32 बैंकों से खरीद सकते है फास्ट टैग
यदि बैंक से फास्ट टैग लेना चाहते है, तो इसके लिए एयरटेल पेमेंट बैंक, इलाहाबाद बैंक, एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, आईडीबीआई बैंक, पंजाब नेशनल बैंक, बेंक ऑफ़ बड़ौदा, स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया, यस बैंक समेत IHMCL द्वारा सुझाए गए 32 बैंकों से आप फास्ट टैग खरीद सकते हैं।
“MY FASTag App” के मध्यम से
आप “MY FASTag App” का इस्तेमाल कर इसे खरीद सकते है, यहा पर आपको “Buy FASTag” के ऑप्शन पर क्लिक करें। जिसमे फ्लिपकार्ट/Amazon और अन्य ई-कॉमर्स वेबसाइट का ऑप्शन मिलेगा। यहा से किसी एक का चुनाव कर फास्टटैग को खरीद सकते है।
फास्ट टैग को एक्टिव करने का तरीका
यदि आप अपने फास्ट टैग को एक्टिव करना चाहते है, तो “MY FASTag App” पर जाएं “Active FASTag” के लिंक पर क्लिक करें। जहा ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म को चुनें। फास्ट टैग आईडी और अपने गाड़ी की जानकारी दर्ज करें और फास्ट टैग को एक्टिव कर सकते है।