March 2024 में मार्च के महीने में आपको कई गाड़ियां बाजार में देखने को मिल जाएगी जो कि, नए फीचर्स और नए अपडेट के साथ आने वाली है। इस समय इंडियन ऑटो मार्केट में 4 नई SUV लॉन्च हो रही है, जिसमें कई नये फीचर्स शामिल है। आईए जानते हैं, उनके बारे में,,
BYD Seal
चीन की कंपनी BYD इस समय अपनी तीसरी कार लॉन्च करने जा रही है। इसके पहले जनवरी में ऑटो एक्सपो में इन्होंने अपनी कार BYD Seal को प्रदर्शित किया था, जिसे अब यह 5 मार्च को लॉन्च करने वाली है। सील पूरी तरह से निर्मित यूनिट (CBU) मार्ग के माध्यम से भारत आएगी। यह इलेक्ट्रिक कार 82.5 kWh बैटरी पैक से लैस होगी,जो 570 किलोमीटर तक की रेंज प्रदान करने में सक्षम है।
Maruti Suzuki Swift
Maruti Suzuki भी अपनी नई जनरेशन की कार को इस समय लॉन्च करने वाला है। आपको बता दे की 4th जनरेशन Maruti Suzuki Swift मार्च के महीने में लॉन्च कर रहा है, इसमें आपको एक नया तीन सिलेंडर इंजन दिया जा रहा है जो बेहतर फ्यूल एफिशिएंसी और एक्सटीरियर के साथ बेहतर इंटीरियर भी देने वाला है। इसके अलावा 2024 स्विफ्ट में नया 1.2-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन या तो पांच-स्पीड मैनुअल या 5 -स्पीड CVT ट्रांसमिशन यूनिट के साथ आएगा।
Hyundai Creta N Line
Hyundai Creta इस साल की शुरुआत में ही हुंडई क्रेटा का फैसिलिटी वर्जन इन्होंने लॉन्च किया था। इसके बाद से अब मार्च महीने में Hyundai Creta N Line को लॉन्च करने की तैयारी कर चुकी है। यह हुंडई का बेहतर मॉडल बताया जा रहा है, इसमें कई नए अपडेट भी आपको देखने को मिलने वाले है। इसे 11 मार्च को लॉन्च किया जाएगा, यह i20 और Venue N Line वर्जन के बाद भारत में पेश किया जाने वाला तीसरा N Line मॉडल होगा।
Tata Nexon Dark Edition
Dark Edition भी इसी महीने अपना नया Tata Nexon Dark Edition ला सकता है। नेक्सॉन डार्क पूरी तरह से ब्लैक एक्सटीरियर थीम के साथ आने वाला है। इसमें ग्लॉसी मिडनाइट ब्लैक एक्सटीरियर कलर स्कीम के साथ-साथ ब्लैक आउट अलॉय व्हील मिलने की संभावना देखि जा रही है। इसके साथ ही इसमे किसी तरह का मैकेनिकल चेंज नहीं होने वाला है। अभी तक इसकी तारीख की घोषणा नही की गयी है।