यदि आप भी ऐसे Electric Scooters की तलाश कर रहे हैं, जिसके लिए आपको लाइसेंस की आवश्यकता नहीं है तो आज आपको कुछ ऐसे ही खास इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में बताने वाले हैं जो कि, आज काफी पॉप्युलर है। साथ ही इन्हें चलाने के लिए आपको लाइसेंस की आवश्यकता नहीं होगी। इस लिस्ट में सबसे पहले नाम आता है
Hero Electric Flash Electric Scooters
हीरो का Hero Electric Flash स्कूटर भारत में 59, 640 रुपए की कीमत पर लॉन्च किया गया है, जिसके अंदर आपको 250 वोल्ट की मोटर मिलती है और यह 25 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से चलता है। इसकी रेंज एक बार चार्ज करने पर 50 किलोमीटर होती है, इसको चलाने के लिए आपको लाइसेंस की आवश्यकता नहीं है।
Deltic Drixx Electric Scooters
इसी लिस्ट में Deltic Drixx नाम का यह स्कूटर भी शामिल है, जिसकी कीमत 58,490 रुपए से 84 हजार तक जाती है। इसमें 1.58 किलो वाट की बैटरी मिलती है जो 70 किलोमीटर से 100 किलोमीटर की रेंज प्रदान करती है और Deltic Drixx की टॉप स्पीड 25 किलोमीटर प्रति घंटा है।
Komaki XGT KM Electric Scooters
Komaki XGT KM स्कूटर भी आपको काफी अच्छी रेंज प्रदान करता है, इसकी रेंज कंपनी द्वारा 85 किलोमीटर दी जा रही है। साथ ही यह भारत में 56,890 से लेकर 93000 तक की कीमत पर खरीदा जा सकता है। इसके साथ में आपको 20 से 30 AH लेड एसिड बैटरी मिलती है।
Okinawa R30 Electric Scooters
Okinawa R30 स्कूटर को भी चलाने के लिए आपको लाइसेंस की आवश्यकता नहीं है। इसकी प्राइस की बात की जाए तो भारत में यह 61,998 से शुरू होता है। इसके अंदर 1.25 किलो वाट लिथियम आयन बैटरी मिलती है जो 60 किलोमीटर की ड्राइविंग रेंज प्रदान करती है।
Kinetic Zing Electric Scooters
Kinetic Zing को आप भारत में 71,990 रुपये से 84,990 रुपये के बीच में खरीद सकते हैं। इसमें 22AH की बैटरी मिलती है, जो 100 किमी की ड्राइविंग रेंज ऑफर करती है। वही इस Scooter को भी चलाने के लिए आपको किसी तरह के Licence की कोई जरूरत नहीं होती है।