Home Loan : यदि आप अपने लिए घर खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं और आपको एक अच्छे बैंक से बेहतर लोन की तलाश है तो आज, हम आपको कुछ ऐसी ही बैंकों के बारे में बताने जा रहे हैं जो की, काफी कम ब्याज दर के साथ आपको होम लोन प्रदान करें रही है.
एचडीएफसी बैंक (HDFC bank)
इस समय एचडीएफसी बैंक का भी आपको काफी अच्छे प्रतिशत के साथ कम ब्याज दर में लोन देते हुए नजर आ रही है, यदि आप यहां से सेल्फ एंप्लॉयड लोन लेते हैं तो, आपके यहां पर 8.55 से 9.10 की दर से होम लोन मिल रहा है. वही सैलरीड और सेल्फ इंप्लॉयड के लिए स्टैंडर्ड होम लोन रेट्स 8.9 से 9.60 फीसदी है.
आईसीआईसीआई बैंक होम लोन रेट- (ICICI Bank)
आइसीआइसीआइ बैंक के साथ भी आपको अलग-अलग होम लोन रेट देखने को मिल सकते हैं, जहां पर 800 के क्रेडिट स्कोर वाले लोगों को यह 9% कि दर से ब्याज देता है. वही स्टैंडर्ड होम लोन रेट्स लोन अमाउंट के आधार पर 9.25 फीसदी से 9.90 फीसदी के बीच हैं.
कोटक महिंद्रा बैंक (Kotak Mahindra Bank)
कोटक महिंद्रा बैंक काफी अच्छा होम लोन रेट्स प्रदान करता है और इसने कई लोगों को अपने ब्याज दर से आकर्षित भी किया है, इस समय सेल्फ इंप्लॉयड को 9 फीसदी से कम ब्याज दर पर होम लोन प्रोवाइड करा रहा है. यह होम लोन पर 8.70 फीसदी ब्याज ले रहा है. वहीं दूसरी ओर सेल्फ इंप्लॉयड लोगों से होम लोन पर 8.75 फीसदी ब्याज लेता है.
बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank of Baroda)
बैंक ऑफ बड़ौदा सैलरीड बोरोअर्स को 8.40 फीसदी से 10.60 फीसदी के बीच लोन प्रदान करता है. जबकि नॉन सैलरी को को इसी दर के साथ लोन मिलता है. सैलरी बोरोअर्स को दी जाने वाली निश्चित ब्याज दर 10.15 से 11.50 फीसदी के बीच है. हालांकि, नॉन-सैलरीड को 10.25 से 11.60 फीसदी तक ब्याज की ऑफर की जाती है.
पंजाब नेशनल बैंक (Punjab National Bank)
यह सरकारी बैंक आपको काफी किफायती दरो के साथ होम लोन प्रदान कर रही है, जिसमें आप आसानी से अपने लिए बेहतर लोन ले सकते हैं यह अलग अलग क्रेडिट स्कोर और LTV रेश्यो के आधार पर 9.40 फीसदी से 11.10 फीसदी के बीच की दर से लोन दे रहा है. वही क्रेडिट स्कोर 800 से अधिक है, तो 10 साल तक के होम लोन लिए ब्याज 9.40 फीसदी और लंबी अवधि के लिए 9.90 फीसदी तय की गयी है.