Tour Destination : लोगों को घूमने फिरने का बहुत शौक होता है। ठंड के दिनों में यात्राएं और अधिक बढ़ जाती है। कुछ लोगों को ट्रेन से ट्रैवल करना पसंद होता है या फिर कुछ सड़क से दुनिया को एक्सप्लोर करने में ज्यादा आकर्षक समझते हैं।
इस दुनिया में कई ऐसे खतरनाक रास्ते हैं। जिससे होकर एडवेंचर का मजा लिया जा सकता है। हालांकि दुनिया में कई ऐसी जगह है जो आकर्षक है लेकिन कोई ना कोई सड़क ऐसी है, जो कहीं ना कहीं जाकर समाप्त हो जाती है।
Honorarium Hike : इन कर्मचारियों के लिए खुशखबरी, 10000 रूपए तक बढ़ा मानदेय, आदेश जारी, अगस्त से लागू
एडवेंचर का मजा
ऐसे में सवाल अक्सर उठती है कि क्या कोई धरती के उसे छोर तक जाना चाहता है। जहां धरती खत्म हो जाती है। अगर आप भी वहां जाना चाहते हैं तो यह आर्टिकल आपके लिए बेहद जानकारी युक्त है।
सड़क का नाम E-69 हाईवे
आपको यह जानकर आश्चर्य हो सकती है कि इस सड़क पर कभी भी आम आदमी को जाने की इजाजत नहीं होती है। इस सड़क का नाम E-69 हाईवे है, जो दुनिया की आखिरी सड़क है। यह Norway में स्थित है।
हाइवे के खत्म होते ही केवल ग्लेशियर और समुद्र
बहुत सारे शोध के बाद इस बात का दावा किया गया है कि इस सड़क पर कुछ नहीं है, जो आपको को चौंकाने वाले खुलासा हो सकता है। इस हाइवे के खत्म होते ही केवल ग्लेशियर और समुद्र दिखाई देता है। ऐसे में धरती पूरी तरह से समाप्त हो जाती है।
बता दे कि इस हाईवे पर आम आदमी कोई यात्रा करने की इजाजत नहीं होती है। यहां पर स्पेशल टीम हाईवे का रखरखाव करती है। उन्हीं के द्वारा यह जगह संचालित की जाती है।