पिछले कुछ समय से भारतीय ऑटोमोबाइल मार्केट में इलेक्ट्रिक कारों की डिमांड काफी ज्यादा देखि जा रही है, जिसमे कई बड़ी कंपनियों ने भी अपने लाइन-अप में इलेक्ट्रिक कारों को शामिल किया है। उसी तरह से अब दुनिया की सबसे बड़ी कार मैन्युफैक्चरिंग कंपनियों Toyota भी अगले साल पहली इलेक्ट्रिक एसयूवी भारतीय मार्केट में पेश करने वाली है। आइये जानते है, इसके बारे में विस्तार से
Toyota New Electric Car
इस समय जापान की मल्टीनेशनल ऑटोमोबाइल कंपनी द्वारा बताया गया है, की अगले साल मार्च में Toyota की नई इलेक्ट्रिक मार्वल लॉन्च होगी। कंपनी की यह पहली इलेक्ट्रिक एसयूवी मारुति EVX की लॉन्चिंग के लगभग छह महीने बाद मार्किट में पेश होने वाली है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, अगले साल सितंबर से अक्टूबर महीने के आसपास इसे भारतीय बाजार में देखा जा सकता है।
Toyota New Electric Car specifications
Towing capacity | (kg). 750. |
batteries: a | 63.4-kWh |
Reng | 550KM |
charger | DC fast-charger, |
Price – | UnKnow |
Toyota Car इंटीरियर
आने वाली इस इलेक्ट्रिक कार का इंटीरियर पूरी तरह से आपको लग्जरियस फील प्रदान रकने वाला है. इसके अलावा, अपकमिंगमिं कार में पूरी तरह से मॉडर्न फीचर दिए गए हैं। जबकि कार की डिजाइन बेहद अट्रैक्टिव नजर आएगी. इसका ग्राहक बेसब्री से इंतजार भी कर रहे हैं।
Toyota Electric Car डिजाईन
Toyota की इलेक्ट्रिक मार्वल SUV का डिजाईन का काफी बेहतर है, यह इलेक्ट्रिक कार 4,300 मिमी लंबी, 1,820 मिमी चौड़ी और 1,620 मिमी ऊंची हो सकती है। यही नहीं दोनों मॉडल्स में एक जैसे 2,700 मिमी व्हीलबेस होने की भी उम्मीद लगाई जा रही है। मारुति की तरह ही टोयोटा भी नई इलेक्ट्रिक कार 27PL स्केटबोर्ड प्लेटफॉर्म पर बेस्ड होगी जो की लोगो को काफी ज्यादा पसंद आती है । इस कार में अंदर की तरफ लग्जरी केबिन दिया जाएगा, जिसमें एडवांस टेक्नोलॉजी और सेफ्टी फीचर्स शामिल होंगे।
Toyota Electric Car रेंज
Toyota Electric Car में आपको दो बैटरी विकल्प दिए जा सकते है, जिसमें एक 60kW बैटरी पैक, जो लगभग 550 किमी की रेंज प्रदान करती है और एक छोटा 48kW बैटरी पैक, जो 400 किमी की रेंज प्रदान करेगी। इसके साथ ही नई ईवी फ्रंट व्हील ड्राइव और ऑल व्हील ड्राइव दोनों तरह के ऑप्शन में आएगी।
Toyota Electric Car प्राइस
Toyota द्वारा अभी तक इसकी प्राइस को लेकर खुलासा नही किया है, लेकिन जल्द ही इसके बारे में बताया जा सकता है।