Triumph ने भारत में अपनी फ्लैगशिप Triumph Scrambler 1200 X मोटरसाइकिल को फुल्ली-इंपोर्टेड सीबीयू मॉडल के रुप में लॉन्च कर दिया है। मल्टी पर्पस खूबियों से लैस इस बाइक में 5 राइडिंग मोड दिए गए हैं। आइये देखतें हैं इसकी खूबियां और कीमत।
Triumph Scrambler 1200 X: ब्रिटेन के स्वामित्व वाली सबसे बड़ी मोटरसाइकिल निर्माता कंपनी Triumph ने अपनी फ्लैगशिप स्क्रैम्बलर के थोड़े किफायती वर्जन के तौर पर इसे लांच किया है। यह बाइक कंपनी की आधकारिक इंडिया वेबसाइट पर लिस्ट हो चुकी है।
Also Read: ऑफरोडिंग लवर्स की Honda NX500 की भारत में हुई डिलीवरी शुरु, देखें कीमत और खासियत
Triumph Scrambler 1200 X Engine
इसके इंजन की बात करें तो इसमें 1200 सीसी का Liquid-Cooled, 8 Valve, SOHC, 270° Crank Angle Parallel-Twin इंजन लगाया गया है जिसमें 7,000 rpm पर 89 bhp की पावर और 4,250 rpm पर 110 nm का अधिकतम टॉर्क मिलेगा। इसके अलावा इसमें Multi-Plate असिस्ट क्लच के साथ 6-स्पीड गियरबॉक्स लगाया जायेगा।
Triumph Scrambler 1200 X Specification
फीचर्स की बात करें तो इसमें डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, टीएफटी इनसेट एलसीडी इंस्ट्रूमेंट कंसोल और टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन के अलावा ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, कॉर्नरिंग डुअल-चैनल एबीएस और ट्रैक्शन कंट्रोल जैसे फीचर्स देखने को मिलेंगे।
820 mm सीट हाइट और 525 mm व्हीलबेस वाली इस बाइक में 15-लीटर का फ्यूल टैंक मिलेगा और इसका कुल वजन 228 किलोग्राम होगा। मल्टी पर्पस खूबियों वाली यह मोटरसाइकिल पांच अलग-अलग राइडिंग मोड रेन, रोड, स्पोर्ट, ऑफ-रोड और राइडर के साथ आएगी।
Also Read: मात्र इतनी कीमत में Hero Mavrick 440 ने भारत में की धमाकेदार एंट्री, देखें जबरदस्त फीचर्स
Triumph Scrambler 1200 X Price In India
ट्रायम्फ ने इसे भारत में एक्स-शोरुम 11.83 लाख की कीमत पर लांच किया है जो कि स्क्रैम्बलर 1200 XE की तुलना में बजट-फ्रेंडली और XC ट्रिम की तुलना में 1.10 लाख रुपये ज्यादा महंगी है।
Triumph Scrambler 1200 X Rivals
Harley-Davidson Nightster, Triumph Bonneville Bobber और Triumph Bonneville Speedmaster भारत में इसे टक्कर देंगे।
Thanks For Reading!
Team – HindiTimes24
Please Share with Your Friends and Family