TVS iQube ST : आज भारती बाजार में कई इलेक्ट्रिक स्कूटर देखने को मिले जाएंगे और सभी काफी बेहतर नजर आ रहे हैं, लेकिन इसी बीच TVS मोटर्स द्वारा लांच किए गए अपने नए टीवीएस स्कूटर “TVS iQube ST” और लोगों द्वारा काफी ज्यादा पसंद किया गया है। जिसकी रेंज 145 किलोमीटर है और यह दूसरे वेरिएंट के मुकाबले काफी ज्यादा स्पीड भी प्रदान कर रही है।
TVS iQube ST स्कूटर लाँच (TVS iQube ST Scooter Launched)
आज हम आपको टीवीएस की TVS iQube ST इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में बता रहे हैं जो की, परफॉर्मेंस और रेंज के मामले में शानदार प्रदर्शन करते हुए देखी जा सकती है। इस स्कूटर में आपको 3000 वाट के पावरफुल BLDC मोटर मिल रही है इसके साथ ही 440 वाट की पिक पावर भी मिलती है, जो की 140NM का पीक टार्क देती है।
TVS iQube ST Specifications –
Battery Capacity, | 5.1 Kwh |
Kerb Weight, | 128 kg |
Top Speed, | 82 km/Hr |
Motor Power, | 4.4 kW |
Range, | 145 km/charge |
145 किलोमीटर की रेंज
TVS द्वारा अपने स्कूटर TVS iQube ST में काफी बेहतर रेंज में प्रदान की जा रही है। इस स्कूटर में भी आपको 42 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड मिलेगी, इसके साथ 145 किलोमीटर की रेंज एक बार चार्ज करने पर दी जा रही है, इसके साथ ही आप इसे मैं 4 घंटे में ही फुल चार्ज करें सकते हैं।
आधुनिक टेक्नोलॉजी से युक्त फीचर्स
TVS iQube ST स्कूटर में आपको कहीं आधुनिक टेक्नोलॉजी से जुड़े हुए फीचर्स भी देखने को मिलते हैं जो कि, आपको एक बेहतर अनुभव प्रदान करते हैं। इसमें Tubular structure chassis, सस्पेंशन, एलाय व्हील, डिस्क ब्रेक hydraulic twin tube shock absorber, वही tube लेस टायर मिलते है।
इसके साथ ही इसमें एक 7″ की टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट डिस्प्ले 1000 LUX ब्राइटनेस के साथ, म्यूजिक प्लेयर, स्पीकर, इंजन साउंड, LED लाइट, फ्लिप की, मोबाइल चार्जिंग के लिए USB पोर्ट, 5 डायरेक्शन जॉय स्टिक, मोबाइल कनेक्टिविटी, GSM कनेक्टिविटी, OTA, मोबाइल फ़ोन अलर्ट, डिस्टेंस तो एम्प्टी, डे टाइम रनिंग लाइट व और भी बोहोत से प्रीमियम व एडवांस फीचर।
TVS iQube ST की कीमत (TVS iQube ST price)
TVS कंपनी अपने TVS iQube ST स्कूटर को जल्द ही मार्केट में लॉन्च करने की तैयारी कर चुकी है। वही इसकी कीमत की बात की जाए तो, इसकी एक्सेस शोरूम कीमत 1.6 लाख रुपए तक जा सकती है।