UIDAI Job Vacancy 2024: भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) में भर्ती निकली है। युवाओं के लिए यह बहुत ही अच्छा मौका है। UIDAI की तरफ से डिप्टी डायरेक्टर और सीनियर अकाउंट ऑफिसर के पदों के लिए वैकेंसी निकाली गई है।
इस भर्ती के द्वारा अकाउंटंट के पद भरे जाने वाले है। इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है। अगर आप इस भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो कर सकते हैं।
20 जनवरी इस भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए अंतिम तिथि है। अगर आप इस भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो हमारी यह पोस्ट अंत तक जरूर पढ़िए।
युआईडीएआई जाॅब वेकैंसी के लिए पात्रता –
अगर आप युआईडीएआई जाॅब के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो आपके पास यह पात्रता होना आवश्यक है –
अगर आप युआईडीएआई जाॅब के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो आपको आधिकारिक नोटिफिकेशन में दी गई योग्यता पुरी करनी जरूरी है।
इस भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए आवेदन के अंतिम तिथि तक आवेदक की अधिकतम उम्र 56 साल होनी चाहिए।
युआईडीएआई जाॅब वेकैंसी के लिए कैसे आवेदन करे ?
अगर आप युआईडीएआई जाॅब वेकैंसी के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो आपको यह स्टेप्स फाॅलो करना जरूरी है –
- अगर आप युआईडीएआई जाॅब वेकैंसी के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो आपको आधिकारिक नोटिफिकेशन से आवेदन फाॅर्म डाउनलोड करना है।
- अब आपको आवेदन फाॅर्म में पुछी गई सभी जानकारी ठीक से भरनी है।
- अब आपको सभी आवश्यक दस्तावेज आवेदन फाॅर्म के साथ अटैच करने है।
- अब आपको आवेदन फाॅर्म को नीचे दिए गए पते पर आवेदन के अंतिम तिथि तक भेजना है –
निदेशक (मानव संसाधन),भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI),क्षेत्रीय कार्यालय,ब्लॉक-V, प्रथम तल, हाउसफेड कॉम्प्लेक्स,बेलटोला-बसिष्ठ रोड, दिसपुर, गुवाहाटी – 781006 - इस तरह से आपकी इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।
युआईडीएआई जाॅब वेकैंसी सैलरी –
जिन आवेदकों का इस भर्ती के लिए चयन होगा उनको 7 वें वेतन आयोग के अनुसार वेतन दिया जाएगा।
डिप्टी डायरेक्टर को वेतन मैट्रिक्स लेवल-11 के तहत 67700 रुपये से 208700 प्रतिमाह वेतन दिया जाएगा।
सीनियर अकाउंट ऑफिसर को वेतन मैट्रिक्स लेवल-10 के तहत 56100 रुपये से 177500 प्रतिमाह वेतन दिया जाएगा।
इस पोस्ट में हमने आपको युआईडीएआई जाॅब वेकैंसी के बारे में विस्तार में जानकारी दी है। अगर आपको हमारी यह पोस्ट अच्छी लगती हैं तो शेयर जरुर कीजिए। धन्यवाद !