Success Story, UPSC Success Story, IAS Success Story : यूपीएससी में हर साल हजारों छात्र शामिल होते हैं। इस कठिन परीक्षा में केवल कुछ छात्रों को सरकारी नौकरी की तरफ कदम बढ़ाने का मौका मिलता है।
प्रशासनिक क्षेत्र में काम करने वाले लोगों के लिए यूपीएससी परीक्षा बेहद महत्वपूर्ण है। छात्र अपनी तैयारी को मजबूत बनाने के लिए कोचिंग का भी सहारा लेते हैं।
हालांकि इसकी कोचिंग भी काफी महंगी होती है जबकि कुछ ऐसे भी लोग हैं, जो बिना कोचिंग की कड़ी मेहनत और सही रणनीति से भारत की सबसे कठिन परीक्षा को पास करते हैं।
Success Story : 3 साल के थे जब हुआ माता का निधन
ऐसे में आज हम बात करेंगे एक ऐसे ही शख्स की। जामनगर में रहने वाले आकाश चावड़ा 3 साल के थे जब उनकी माता का निधन हो गया था। खाड़ी देश में पिता काम करते थे, वह अपनी नौकरी छोड़कर बेटे की देखभाल के लिए नहीं आ सकते थे।
इसलिए अपने 4 साल के बेटे को हॉस्टल में भेजने का विकल्प चुनकर पिता ने बेहद कम आयु में उसे खुद से अलग कर दिया। आकाश अपने अकेले दम पर अपने जीवन को जीने लगे।
आकाश को तब बहुत बड़ा झटका लगा, जब उन्हें पता चला कि उनके पिता भी अब नहीं रहे। आकाश तब 13 वर्ष के थे और नवी कक्षा में पढ़ रहे थे, जब उन्हें यह भीषण जानकारी मिली थी। अब उन्हें पूरी जिंदगी हॉस्टल में अनाथ की तरह रहना था।
Success Story : चचेरे भाई ने की मदद
आकाश की जिंदगी में उसे वक्त खुशियां लौट आई, जब उसके चचेरे भाई ने उसकी मदद की। उसके भाई ईट का काम करते थे। आकाश को न सिर्फ उन्होंने अपने घर में जगह थी बल्कि उसकी पढ़ाई पूरी करवाने के साथ ही ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल करने में भी उनके साथ दिया।
Success Story : UPSC तैयारी शुरू कर दी
एक इंटरव्यू में आकाश ने बताया कि उनके भाई उनके लिए सब कुछ थे। उन्होंने न सिर्फ उन्हें रहने की जगह ही बल्कि पढ़ाई में मदद की और अपने बच्चों की तरह होने वाले स्कूल की पढ़ाई गुजराती मीडियम से पूरी करने के बाद आकाश ने इंजीनियरिंग की पढ़ाई की।
साथ ही वह अपने दोस्तों के साथ यूपीएससी सिविल सेवा के बारे में पता चलने के साथ इसकी तैयारी शुरू कर दी। आकाश ने अपना पहला अटेम्प्ट 2019 में दिया, जब उन्होंने यूपीएससी प्रीलिम्स पास कर दी लेकिन मेंस परीक्षा में सफल नहीं हो सके।
Success Story : ऑल इंडिया रैंक 1007 हासिल
हालांकि असफलता के बावजूद उन्होंने गुजरात पीसीएस की तैयारी का फैसला किया लेकिन उन्हें यहां भी असफलता का सामना करना पड़ा। लगातार असफलता के बाद आकाश ने हिम्मत नहीं हारी और यूपीएससी ग्रुप सी की परीक्षा दी।
आखिरकार 2022 में UPSC परीक्षा पास की और स्टेट टैक्स इंस्पेक्टर बन गए, जब उन्हें नौकरी मिली तो उन्होंने फिर से यूपीएससी देने का विचार किया।
तैयारी के साथ आकाश फिर से यूपीएससी परीक्षा में शामिल हुए और इस बार उन्हें सफलता मिली और उन्होंने ऑल इंडिया रैंक 1007 हासिल कर यूपीएससी परीक्षा पास की कड़ी मेहनत और संघर्ष के दम पर आकाश चावड़ा ने इस कठिन परीक्षा को बिना कोचिंग के क्रैक कर लिया और अफसर बन गए।
आकाश चावड़ा उन छात्रों के लिए एक बेहतरीन उदाहरण है जो अपने जीवन में संघर्षों से हार कर जीवन को कठिन समझने लगते हैं। आकाश चढ़ा उनके लिए एक जीता जागता मोटिवेशनल क्लास है।