Shikhar Dhawan : पूर्व सलामी बल्लेबाज शिखर धवन भारतीय क्रिकेट टीम से रिटायरमेंट ले चुके हैं। अभी रिटायरमेंट ले चुके खिलाड़ियों की T20 लीग में वह खेलते नजर आने वाले हैं। लेजेंड्स लीग क्रिकेट यानी LLC में उन्होंने शिरकत की थी।
इसका फाइनल मुकाबला श्रीनगर में खेला गया था। अब एक अन्य लीग में शिखर धवन की एंट्री होनी है। हालांकि वह अपने देश की तरफ से नहीं खेल कर दूसरे देश की तरफ से खेलते नजर आएंगे। वह नेपाल की लीग में खेलने वाले हैं। इसका आधिकारिक ऐलान भी किया जा चुका है।
एक अन्य लीग में शिखर धवन की एंट्री
नेपाल प्रीमियर लीग की फ्रेंचाइजी करने वाली याक्स ने आगामी संस्करण के लिए पूर्व भारतीय क्रिकेटर शिखर धवन को अपने साथ शामिल किया है। धवन विदेशी खिलाड़ी बनकर इसमें शामिल हुए हैं। इससे पहले विंडीज के चैडविक वालसन, पाकिस्तान के हुसैन तलत और हांगकांग के बाबर हयात को भी फ्रेंचाइजी द्वारा अपनी टीम में शामिल किया जा चुका है। जिम्मी नीशम, बेन कटिंग, मार्टिन गुप्टिल, उन्मुक्त चंद भी नेपाल प्रीमियर लीग में खेलते नजर आएंगे।
इंस्टाग्राम पर वीडियो भी जारी
कर्नाली याक्स ने इंस्टाग्राम पर इसका वीडियो भी जारी किया है। जिसमें शिखर धवन नेपाल प्रीमियर लीग से जुड़ने का ऐलान करते देखे जा रहे हैं। नेपाल प्रीमियर लीग में लोग अपने फेमस क्रिकेटर को देख सकेंगे। यह कर्नाली याक्स के लिए खेलेंगे और नेपाल के लोगों से मिलने के लिए उत्साहित नजर आ रहे हैं।
View this post on Instagram
धवन ने अंतरराष्ट्रीय घरेलू क्रिकेट से संन्यास से लेने से पहले अपना आखिरी मुकाबला अप्रैल में खेला था। वह आईपीएल 2024 में पंजाब किंग्स की कप्तानी करते नजर आए थे। भारत की तरफ से उन्होंने 2021 में अपना T20 मैच खेला था। जिसके बाद खराब फार्म उन्हें टीम से ड्रॉप कर दिया गया था अब वह नेपाल प्रीमियर लीग में खेलने की तैयारी कर रहे हैं।