Virat Kohli Birthday : भारतीय क्रिकेट में विराट कोहली का नाम किसी पहचान का मोहताज नहीं है। अन्य किंग कोहली भी कहा जाता है। दरअसल इन्होंने लगभग कई सारे रिकॉर्ड अपने नाम की है। इसके अलावा कई छोटे-बड़े रिकॉर्ड हो चुके हैं।
टेस्ट वनडे और T20 तीनों ही फॉर्मेट में राण बनाने वाले इस महान बल्लेबाज का आज जन्मदिन है। किंग कोहली आज अपना 36 व जन्मदिन मना रहे हैं। ऐसे में उनके कुछ बड़े रिकॉर्ड है, जिसे तोड़ना आने वाले वक्त में किसी भी बल्लेबाज के लिए नामुमकिन जैसा है।
सबसे ज्यादा वनडे शतक
सबसे ज्यादा वनडे शतक लगाने का रिकॉर्ड विराट कोहली के नाम पर है। महान भारतीय बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड को तोड़ते हुए विराट कोहली ने इस फॉर्मेट में 50 शतक लगाया है। किंग कोहली ने वनडे में 50 शतक अपने नाम किए हैं। इससे पहले सचिन ने वनडे में 49 शतक बनाए थे।
भारत के सबसे सफल टेस्ट कप्तान
इसके अलावा विराट कोहली भारत के सबसे सफल टेस्ट कप्तान में से है। इन्होंने 68 में से 40 मैच जीत का नया कीर्तिमान बनाया है। 147 साल के टेस्ट इतिहास में सिर्फ तीन कप्तानों के नाम जीत का ऐसा रिकॉर्ड देखा गया है।
सबसे तेज 8000-13000 रन
विराट कोहली वनडे के महान बल्लेबाजों में से एक माने गए हैं। सबसे तेज 8000 9000 10000 11000 12000 और 13000 रन बनाने का रिकॉर्ड विराट कोहली के नाम पर है। इस रफ्तार से रनों का अम्बार लगाना आने वाले वक्त में शायद भी किसी बल्लेबाज के लिए आसान रहेगा।
21 बार प्लेयर ऑफ द सीरीज अवार्ड
विराट कोहली के नाम 21 बार प्लेयर ऑफ द सीरीज अवार्ड शामिल है। इसके साथ ही सचिन तेंदुलकर के नाम भी 20 बार यह रिकॉर्ड शामिल है जबकि सकीबुल हसन ने 17 बार यह कमाल किया है। मौजूदा वक्त में किसी और एक्टिव क्रिकेटर के नाम पर इतने प्लेयर ऑफ द सीरीज अवार्ड नहीं देखे गए हैं।
श्रीलंका के खिलाफ अब तक 10 वनडे शतक
इतना ही नहीं विराट कोहली ने श्रीलंका के खिलाफ अब तक 10 वनडे शतक लगाया है जबकि विंडीज के खिलाफ 9 और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 8 शतक लगाए हैं। किसी एक देश के खिलाफ इतनी बार शतक लगाने के मामले में कोई भी बल्लेबाज उनके आसपास तक नहीं है।
रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 8 शतक लगाया है लेकिन फिर भी वह विराट के बाकी देशों के खिलाफ शतक करने के मामले में काफी पीछे हैं।
वनडे वर्ल्ड कप में सबसे अधिक रन
इतना ही नहीं साल 2023 में वनडे वर्ल्ड कप में विराट कोहली ने सबसे अधिक 765 रन बनाकर इतिहास में सबसे ज्यादा राण बनाने का रिकॉर्ड बनाया है। एक विश्व कप में इससे पहले सबसे ज्यादा रन 673 थे।
रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम से पर दर्ज था। आने वाले समय में विराट कोहली के इस रिकार्ड को भी तोड़ना नामुमकिन जैसा ही लगता है।
वनडे और T20 दोनों ही विश्व कप में प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का अवार्ड
इसके अलावा विराट कोहली दुनिया के एकमात्र से बल्लेबाज हैं। जिन्होंने वनडे और T20 दोनों ही विश्व कप में प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का अवार्ड जीता है। 2014 और 16 T20 वर्ल्ड कप के अलावा 2023 वनडे में विराट ने यह कमाल कर इस रिकार्ड को अपने नाम किया है।
ऐसे में महानतम बल्लेबाज में शामिल विराट कोहली के इन रिकॉर्ड को तोड़ना किसी भी बल्लेबाज के लिए आसान नहीं होगा। आने वाले समय में विराट कोहली के इस रिकार्ड को तोड़ने के लिए बल्लेबाजों को खासी मेहनत करनी होगी।