Vivo V40 SE 5G : Vivo जल्द ही अपने इंटरनेशनल बाजार में Vivo V30 सीरीज को लॉन्च करने वाला है, ऐसे में लोगों का ध्यान इसने अपनी तरफ खींचा है।
हाल ही में यह ब्रांड Vivo V40 सीरीज पर भी काम कर रहा है और बताया गया है कि हाल ही में इसे Vivo V40 SE 5G GCF सर्टिफिकेशन प्लेटफार्म पर भी देखा गया है। आईए जानते हैं इस सीरीज के बारे में कुछ खास बाते।
Vivo V40 SE 5G सर्टिफिकेशन
GCF सर्टिफिकेशन में देखा गया है, की Vivo अपने इस स्मार्टफोन ग्लोबल स्तर पर कई सेलुलर नेटवर्क पर काम करने वाला है, GCF लिस्टिंग के बाद इसके डिवाइस 5G को सपोर्ट करेगे।
ऐसे में vivo के V40 SE n1, n2, n3, n5, n8, n20, n38, n40, n41, n66, n77 और n78 जैसे नेटवर्क बैंड का सपोर्ट करेगा। बताया जा रहा है, की यह स्मार्टफोन साल की दूसरी तिमाही में लॉन्च हो सकता है।
आपको बता दे की Vivo V40 SE 5G को साल के शुरुआत में ब्लूटूथ SIG सर्टिफिकेशन प्लेटफॉर्म के डाटाबेस में मॉडल नंबर V2337 के साथ देखा गया था। GCF ऑथोरिटी से अब Vivo V40 SE 5G नाम वाले V2337 डिवाइस को मंजूरी मिली है।
Vivo V30 स्पेसिफिकेशंस (Vivo V30 Specifications)
यह फ़ोन दिसंबर 2023 में लॉन्च हुआ था और इसमें कई स्पेसिफिकेशंस मोजूद थे, आपको इसमे 6.67 इंच की AMOLED डिस्प्ले मिलती है, जिसका FHD+ रेजोल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट है।
इसके साथ ही इसमें सेटअल के लिए ऑटोफोकस सपोर्ट के साथ 50 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा और 64 मेगापिक्सल, 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड कैमरा और 2 मेगापिक्सल मैक्रो ट्रिपल कैमरा यूनिट दिया गया है।
4,800mAh की बैटरी क्षमता (Vivo V30 Battery Capacity)
यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 13 पर बेस्ड फनटच OS 13 पर काम करता है। इसमें 44W फास्ट चार्जिंग के साथ 4,800mAh की बैटरी दी गयी है।