IMD Weather Alert : जहां भारत के मैदानी इलाकों के अंदर पूरी तरीके से मौसम परिवर्तन हो चुका है और ठंड समाप्त होने के बाद अब गर्मी जैसे हालात पैदा हो रहे हैं।
लेकिन वहीं दूसरी तरफ पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र और उत्तर पश्चिम भारत के राज्यों में मौसम का मिजाज पूरी तरीके से परिवर्तित हो चुका है। जिसके चलते अब मौसम विभाग (IMD) की तरफ से भारी अलर्ट जारी किया गया है।
मौसम विभाग ने एक अधिसूचना जारी की है जिसमें बताया गया है कि पश्चिमी हिमालय क्षेत्र में 17 से 20 फरवरी, 2024 तक तेज वर्षा और तूफान आने की भारी संभावना है।
पश्चिम भारत में हो सकती है तेज बारिश
IMD के अनुसार उत्तर पश्चिम भारत के मैदानी इलाकों में भी मौसम के अंदर बहुत बड़ा परिवर्तन देखने को मिल सकता है। दी गई जानकारी के अनुसार 19-24 फरवरी तक भारी बारिश होने की संभावना व्यक्त की गई।
इसके अलावा नॉर्थ ईस्ट में भी हल्की बूंदाबांदी देखने को मिल सकती है लेकिन अब जो वर्तमान समय में मौसम चल रहा है उसमें कहीं ना कहीं आवश्यक बदलाव होने की संभावना है।
जम्मू कश्मीर और बंगाल में बारिश की सम्भावना
वही आईएमडी (IMD) की तरफ से कहा गया है कि 17 से लेकर 23 फरवरी के बीच में जम्मू कश्मीर (Jammu Kashmir), पश्चिम बंगाल (West Bengal) और उत्तराखंड (Uttarakhand) जैसे राज्यों में भी तूफान जैसे हालात पैदा हो सकते हैं।
आईएमडी की तरफ से संभावना व्यक्ति की गई है कि फरवरी के खत्म होने से पहले भारत के कई राज्यों में तो बिजली कड़कने और आंधी तूफान जैसी परिस्थितिया भी देखने को मिलने वाली है।
वही मौसम विभाग (IMD) की तरफ से दिल्ली (Delhi), पंजाब (Punjab), चंडीगढ़ (Chandigarh) और हरियाणा (Haryana) जैसे राज्यों में 19 से 21 फरवरी के बीच मौसम का मिजाज बदलने वाला है।
उन्होंने अनुमान लगाया है कि इन राज्यों में स्थिति के दौरान हल्की बूंदाबांदी देखने को मिल सकती है जिससे सुबह और शाम के समय में सर्दी बढ़ जाएगी।