अगर आप भी उन लाखों यूजर्स में से हैं जिन्हें WhatsApp पर अनजान नंबरों से आने वाले मैसेज परेशान करते थे, तो आपके लिए खुशखबरी है।
WhatsApp ने चुपचाप एक नया फीचर लॉन्च किया है, जो अनजान नंबरों से आने वाले मैसेज को ऑटोमैटिक तरीके से फिल्टर करता है। इस फीचर की मदद से अब आपके इनबॉक्स में केवल जरूरी और जान-पहचान के नंबरों से आने वाले मैसेज ही दिखाई देंगे। आइए जानते हैं इस फीचर के बारे में विस्तार से।
क्या है WhatsApp का नया फीचर?
WhatsApp ने अपने यूजर्स की प्राइवेसी को ध्यान में रखते हुए एक नया फीचर जोड़ा है। इसके तहत अनजान नंबरों से आने वाले मैसेज अब सीधे आपके चैट लिस्ट में दिखाई नहीं देंगे।
कैसे काम करता है यह फीचर?
(1) ऑटोमैटिक साइलेंसिंग:
अनजान नंबरों से आने वाले मैसेज या कॉल अब ऑटोमैटिकली साइलेंस हो जाएंगे और ये मैसेज और कॉल “Archived Chats” में सेव हो जाएंगे।
(2) नोटिफिकेशन बंद:
- अनजान नंबरों से मैसेज आने पर कोई नोटिफिकेशन नहीं मिलेगा।
- यह फीचर आपको स्पैम और अनावश्यक मैसेज से बचाता है।
(3) मैसेज कर पाएंगे एक्सेस :
अगर आप किसी अनजान नंबर का मैसेज पढ़ना चाहते हैं, तो “Archived Chats” में जाकर उसे देख सकते हैं।वहां से आप तय कर सकते हैं कि उस नंबर को ब्लॉक करना है या Chat continue रखनी है।
इस फीचर को एक्टिवेट कैसे करें?
हालांकि यह फीचर डिफॉल्ट रूप से ऑन रहता है, फिर भी आप इसे मैन्युअली चेक कर सकते हैं इसके लिए सबसे पहले –
- WhatsApp की Settings में जाएं।
- Privacy ऑप्शन पर क्लिक करें।
- Unknown Numbers Silence का विकल्प चुनें और सुनिश्चित करें कि यह ऑन है।
WhatsApp की प्राइवेसी को मिला नया स्तर
WhatsApp का यह नया फीचर यूजर्स को न केवल स्पैम और फर्जी मैसेज से बचाता है, बल्कि उनकी प्राइवेसी को भी मजबूत बनाता है। अब आपको फर्जी ऑफर्स, स्कैम मैसेज, या अंजान लोगों से आने वाले अनचाहे मैसेज के बारे में चिंता करने की जरूरत नहीं है।