Meta Whatsapp News: एक समय ऐसा था जब लोगों को एक दूसरे से बात करने के लिए पत्र लिखने पढ़ते थे और जवाब का इंतजार करने में हफ्तों बीत जाते थे परंतु आज दौर पूरी तरह से बदल गया है। आज आप हज़ारों किलोमीटर दूर में बैठे अपने परिजन से वीडियो कॉल पर बात कर सकते हैं।
यहां तक की शादी और छोटे-मोटे फंक्शंस के इनविटेशन भी आप अब Whatsapp के माध्यम से भेज सकते हैं। Whatsapp तकनीकी दुनिया की एक ऐसी क्रांति है जिससे दूर दराज रहने वाले परिवार जनों को एक प्लेटफार्म पर इकट्ठा कर दिया है जहां लोग आपस में एक दूसरे की खुशी और दुख साझा करते हैं।
Meta का Whatsapp को लेकर नया अपडेट
Whatsapp इस्तेमाल करने वालों के लिए एक बहुत बड़ी खबर सामने आ रही है। वे सभी Whatsapp यूजर जो android फोन चलाते हैं और Whatsapp का इस्तेमाल कर रहे हैं उन सभी का व्हाट्सएप अब जल्द ही बंद होने जा रहा है।
जी हां, हाल ही में Meta ने घोषणा की है कि Whatsapp अब पुराने ऑपरेटिंग सिस्टम जैसे कि kitkat और 2013 से पुराने वर्जन पर नहीं चलाया जा सकेगा। यह महत्वपूर्ण कदम व्हाट्सएप ऐप में निजी जानकारी की सुरक्षा के लिए उठाया गया है।
1 जनवरी 2025 से लागू होगा यह नियम
जैसा कि हम सब जानते हैं हर एक ऐप फोन की वर्ज़न के आधार पर सपोर्ट करती है। बदलते समय के साथ अलग-अलग फोन के वर्ज़न भी बाजारों में आ रहे हैं।
ऐसे में वे सभी एंड्रॉयड यूजर जो अब तक किटकैट वर्जन का इस्तेमाल कर रहे हैं उन सभी का Whatsapp अब जल्द ही बंद होने जा रहा है। यह नया फैसला 1 जनवरी 2025 के बाद लागू हो जाएगा।
मतलब 1 जनवरी 2025 के बाद किटकैट और उससे पुराने ऑपरेटिंग सिस्टम वाले फोन पर Whatsapp को ऑपरेट नहीं किया जा सकेगा और इन फोन पर व्हाट्सएप को ना ही डिवाइस अपडेट मिलेगा और ना ही सिक्योरिटी पैच प्राप्त होगा।
ऐसी स्थिति में क्या करें?
यदि आप भी अब तक 10 साल पुराने वर्जन वाले फोन इस्तेमाल कर रहे हैं जहां kitkat के बाद कोई अपडेट नहीं हुआ है तो आपको जल्द से जल्द अपने सिस्टम को अपडेट कर लेना होगा।
यदि आपके मोबाइल में ऑपरेटिंग सिस्टम अपडेट नहीं हो सकता तो आपको एक नया फोन खरीदना पड़ेगा। हालांकि यूजर चाहें तो अपने पुराने फोन में Whatsapp का पुराना वर्जन भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
यदि आपने व्हाट्सएप का अपडेटेड वर्जन नहीं इंस्टॉल किया तो आपके मोबाइल में वायरस का हमला भी हो सकता है और आपकी निजी जानकारी भी लीक हो सकती है।
कौन से एंड्रॉयड फोन व्हाट्सएप को सपोर्ट नहीं करेंगे?
- Samsung
Samsung Galaxy S4 Mini
Samsung Galaxy S3
Samsung Galaxy Note 2
Samsung Galaxy S3
- Motorola
Motorola G
Motorola RAZR HD
Moto e2014
- HTC
HTC One X
HTC One X Plus
HTC Desire 500
HTC Desire 601
- LG
LG Optimus G
LG Nexus 4
LG G2 Mini
LG l90
- Sony
Sony Xperia Z
Sony Xperia SP
Sony Xperia T
Sony Xperia V
- iPhone
हालांकि IPHONE यूजर्स के लिए भी Meta ने घोषणा की है कि iphone 5s आईफोन 6 और iphone 6 प्लस पर भी Whatsapp काम नहीं करेगा। परंतु iphone में अपग्रेड की सुविधा होने की वजह से यूज़र 5 मई 2025 तक अपने फोन को अपग्रेड कर Whatsapp का लाभ उठा सकते हैं।
इन फोन पर Whatsapp काम करेगा
Meta द्वारा जारी सूचना के आधार पर Whatsapp ऐप केवल android 5.0 और नए वाले एंड्राइड फोन और ios 12 और उसके बाद के ios पर काम करेगा।
यदि आप भी अब तक 2013 के kitkat वर्जन या उससे पुराने वर्जन पर Whatsapp चला रहे हैं तो जल्द से जल्द अपने फोन को अपग्रेड कर लीजिए वरना 1 जनवरी 2025 के बाद आप Whatsapp इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे।