जब आप पेट्रोल पंप पर गाड़ी में तेल भरवाने जाते हैं, तो आपने देखा होगा कि कई लोग 100 रुपये की बजाय 110 या 120 रुपये का पेट्रोल-डीजल (Petrol-Diesel) भरवाना पसंद करते हैं।
यह ट्रेंड धीरे-धीरे आम होता जा रहा है। लेकिन क्या इससे वाकई कोई फर्क पड़ता है, या यह सिर्फ एक आदत है?
क्यों डलवाते है 110-120 का तेल?
दोस्तों अक्सर आपने लोगो को यह कहते सुना होगा की कभी भी पेट्रोल पंप पर 100,200,500 या 1000 के फिक्स अमाउंट का पेट्रोल (Petrol) या डीजल (Diesel) नहीं डलवाना चाहिए क्योंकि पेट्रोल पंप वाले इन अमाउंट पर पहले से हीं मात्रा को सेट करके रखते है जिससे आपको कम मात्रा में पेट्रोल और डीजल मिलता है।
क्या है असली सच्चाई?
दोस्तों जब इस चीज को लेकर ऑनलाइन प्लेटफॉर्म Quora पर लोगों के द्वारा इस चीज को लेकर प्रश्न किया तो रेलवे के पूर्व मुख्य इंजीनियर अनिमेष कुमार सिन्हा (Animesh Kumar Sinha) ने इसका जवाब देते हुए कुछ ऐसी बाते बताई जिसको सुनने के बाद आपके भी सभी डाउट दूर हो जायेंगे।
इंजीनियर जी के द्वारा बताया गया है कि ज्यादातर पेट्रोल पंप पर लोग 100 और 200 के राउंड फिगर में ज्यादा लोग पेट्रोल या डीजल डलवाना पसंद करते है।
ऐसे में सभी पेट्रोल पंप वाले इस अमाउंट का कोड सेट करके रखते हैं और इसकी एंट्री के लिए वन बटन सिस्टम होता है जिसके जरिये कर्मचारियों का समय बच जाता है।
लेकिन ग्राहक को शायद ऐसा लगता है कि पेट्रोल पंप के कर्मचारी उसके साथ धोखाधड़ी (Fraud) कर रहे हैं। इसलिए ज्यादातर लोगों की अवधारणा बन चुकी है कि कोई भी फिक्स अमाउंट पर तेल ना डलवाए अगर 500 का डलवाना है तो वहां पर 490 या 495 का हीं तेल डलवाते है।
लोगों को ऐसा लगता है कि ऐसा करने से उन्हें सही मात्रा में तेल मिल जाता है लेकिन सच्चा इसके विपरीत है।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पेट्रोल पंप पर लगी हुई मशीन लीटर में पेट्रोल या डीजल का नाप तोल करने में सक्षम है तो आप कोसिस करो की लीटर में हीं पेट्रोल डलवाओ जिससे आपको कोई परेशानी ना हो।110-120 का तेल डलवाने से सही मात्रा में तेल मिल जायेगा इस बात को प्रमाणित नहीं किया जा सकता है।