Winter Travel Trip : नए साल पर लोग सबसे ज्यादा शिमला घूमने जाते हैं। ठंड में शिमला घूमने का अलग मजा है। यहां विंटर वंडरलैंड की फीलिंग आती है। यहां बर्फबारी भी हो रही है। जिससे क्रिसमस और न्यू ईयर में आपको घूमने के लिए यह एक बेहतरीन जगह हो सकती है।
यदि आप घूमने के शौकीन है तो आप इस खबर से खुशी से झूठेंगे। दरअसल स्पेशल हॉलीडे ट्रेन की शुरुआत हो चुकी है। यह ट्रेन शुक्रवार से शुरू की गई है।जिसमें पहले दिन 85 यात्री बैठकर शिमला पहुंचे हैं।
यह ट्रेन 28 फरवरी तक चलने वाली है
ऐसे में घूमने के शौकीन है तो इस ट्रेन से शिमला सफर कर सकते हैं।ट्रेन शुक्रवार सुबह 8:05 पर कालका से शुरू होती है और दोपहर 1:40 पर शिमला पहुंचती है। यह ट्रेन 28 फरवरी तक चलने वाली है। पहले शिमला के लिए पांच ट्रेन आ रही थी।अब हॉलीडे स्पेशल शुरू होने के साथ ही इसकी संख्या बढ़कर 6 हो गई है। भारी पर्यटक को लेकर यह ट्रेन सफर करने वाली है।
विस्टाडम के दो डिब्बे के प्रति सवारी किराया 945 रुपए
ट्रेन की बात करें तो इनमें दो जनरल डब्बे हैं। जिसमें प्रति व्यक्ति किराया 75 रुपए वसूला जाएगा। विस्टाडम के दो डिब्बे के प्रति सवारी किराया 945 और फर्स्ट क्लास के दो डब्बे के प्रति सवारी किराया 790 रुपए रखे गए हैं। ट्रेन में पूरा 7 डब्बा है। कालका शिमला रेल लाइन में 103 सुरंग और छोटे बड़े पुल आपको बेहद रोमांचक मजा देने वाले हैं।
दिसंबर में शिमला में 20 लाख पर्यटक के पहुंचने की संभावना
ठंड के समय शिमला की यात्रा रोमांस से भरपूर होती है। इस समय कई पर्यटक शिमला आते हैं। नए साल सेलिब्रेट करने के साथ ही यहां बर्फबारी का भी मजा लिया जाता है। हिमाचल में अक्टूबर तक प्रदेश के एक लाख 52000 पर्यटक आ चुके हैं। दिसंबर के महीने में शिमला में 20 लाख पर्यटक के पहुंचने की संभावना है।
ऐसे में से 5 सालों में सबसे अधिक बताई जा रहा है। शिमला में फिलहाल काफी बर्फबारी भी देखने को मिल रही है। लोग छाता लेकर और आग जलाकर बर्फबारी कम आनंद ले रहे हैं।अभी हाल ही में आई खबर के मुताबिक अभी इतनी ज्यादा बर्फबारी है कि हजार गाड़ियां जाम में हिल तक नहीं पा रही है। ऐसे में शिमला पहुंचने से पहले वहां के मौसम के बारे में जानकारी अवश्य रखें।