Winter Vacation : देश के कई राज्यों में सर्दी की छुट्टियों की घोषणा हो चुकी है। वहीं कई राज्य ऐसे भी हैं जहां स्कूलों में शीतकालीन अवकाश की घोषणा किसी भी समय हो सकती है।
मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, यूपी और दिल्ली जैसे राज्यों में अवकाश का ऐलान हो चुका है। इन राज्यों में 23 दिसंबर से सर्दी की छुट्टियां शुरू होंगी और 15 जनवरी तक चलेंगी।
दरअसल, उत्तर भारत के कुछ राज्यों में शीतकालीन अवकाश को लेकर फिलहाल संशय की स्थिति बनी हुई है। शिविरा पंचांग के अनुसार 11 दिन की छुट्टी दी गई है, जो 25 दिसंबर से शुरू होकर 5 जनवरी को समाप्त हो जाएगी।
ऐसे में माना जा रहा है कि राजस्थान के स्कूलों में शीतकालीन अवकाश 25 दिसंबर से शुरू हो सकते हैं।
हालांकि इस बार मंत्री द्वारा किए गए ऐलान के तहत कुछ सालों से सर्दी तेज पड़ने का अक्सर शीतकालीन अवकाश को बढ़ा दिया जाता है। जिससे छुट्टियां बढ़ जाती है।
यह भी पढ़ें:
तेज सर्दी को देखते हुए दी जाएगी छुट्टी
अब शिक्षा मंत्री मदन दिलावर के मुताबिक सत्र में शीतकालीन अवकाश तेज सर्दी को देखते हुए किया जाएगा। जिससे बच्चों की पढ़ाई प्रभावित नहीं होगी।
CIBIL Score: सिबिल स्कोर खराब होने से नहीं मिल रहा लोन, तो अपनाएं यह आसान तरीका
लेकिन शिविर पंचांग के अनुसार यदि स्कूलों में छुट्टियां घोषित की जाती है तो 25 दिसंबर से 5 जनवरी तक राजस्थान में बच्चों के लिए सर्दी की छुट्टी की जाएगी।
शीतकालीन अवकाश का ऐलान
इधर, दिल्ली सरकार के सरकारी और सहायता प्राप्त स्कूलों में शीतकालीन अवकाश का ऐलान कर दिया गया है। टाइम्स आफ इंडिया के मुताबिक 1 जनवरी से 15 जनवरी तक स्कूलों में छुट्टी रहेगी।
यह भी पढ़ें:
इसके बाद ठंड की गतिविधि को देखते हुए इसमें और बढ़ोतरी की जा सकती है।
इसके साथ यूपी में इस साल सर्दी की छुट्टी 25 दिसंबर से शुरू होकर 5 जनवरी तक रह सकती है। वही पंजाब में 24 दिसंबर से 31 दिसंबर तक छुट्टी का ऐलान किया जा सकता है।