Winter Vacation : जैसे-जैसे दिसंबर समाप्ति की तरफ बढ़ रहा है। वैसे-वैसे सर्दी की आहट और तेज होती जा रही है। कई इलाकों में घने कोहरे का असर दिखने लगा है।
इसके अलावा शीत हवा भी चलने लगी है। इसी बीच अब स्कूलों में अवकाश की घोषणा करने शुरू की जा चुकी है।
कई राज्य में शीतकालीन अवकाश की घोषणा हो चुकी है जबकि कॉलेज और हाईकोर्ट आदि में भी शीतकालीन अवकाश की घोषणा की आदेश लगातार जारी किए जा रहे हैं।
मध्य प्रदेश, दिल्ली, पंजाब, छत्तीसगढ़, राजस्थान, बिहार और झारखंड में सर्दी की छुट्टी का ऐलान किया गया है। दिसंबर और जनवरी में कई दिनों तक सर्दी की छुट्टी रहने वाली है। इसके लिए अवकाश घोषित किया गया है।
25 दिसंबर से 5 जनवरी तक शीतकालीन अवकाश
हालांकि राजस्थान में स्कूली छात्रों के शीतकालीन अवकाश पर स्थित संशय की बनी हुई है। इससे पहले निर्णय लिया गया था कि 25 दिसंबर से इन स्कूलों में छुट्टी की जाएगी लेकिन शिक्षा मंत्री ने स्पष्ट किया था कि सर्दी बढ़ने के साथ ही छुट्टी का ऐलान किया जाएगा।
Salary Payment : कर्मचारियों के लिए बड़ी राहत, निर्देश जारी, समय से होगा वेतन का भुगतान
अब राजस्थान में छुट्टी पर निर्णय ले लिया गया है। राजस्थान में स्कूलों में 25 दिसंबर से 5 जनवरी तक शीतकालीन अवकाश रहेगा। यह आदेश सरकारी और निजी दोनों तरह के स्कूलों पर लागू होगा।
शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने मौसम और बच्चों के स्वास्थ्य को देखते हुए यह फैसला लिया है। अगर किसी निजी स्कूलों द्वारा आदेश का उल्लंघन कर बच्चों को स्कूल बुलाया जाता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
इतना ही नहीं सभी सरकारी और निजी कॉलेज में भी 25 से 31 दिसंबर तक सर्दी की छुट्टी घोषित की गई है।
MP में 31 दिसंबर से 4 जनवरी तक स्कूलों में शीतकालीन अवकाश
इससे पहले मध्य प्रदेश में भी 31 दिसंबर से 4 जनवरी तक स्कूलों में शीतकालीन अवकाश की घोषणा की गई है। 5 जनवरी को रविवार होने के कारण स्कूल 6 जनवरी से संचालित होंगे। यदि ठंड का असर अधिक रहता है तो स्कूल की छुट्टियों को आगे बढ़ाया जा सकता है।
दिल्ली में 1 से 15 जनवरी तक शीतकालीन अवकाश की घोषणा
दिल्ली में भी 1 से 15 जनवरी तक शीतकालीन अवकाश की घोषणा की गई है। बढ़ती सर्दी को देखते हुए इसमें बढ़ोतरी की उम्मीद जताई जा रही है। पंजाब में 24 दिसंबर से 31 दिसंबर तक सर्दी की छुट्टी रहेगी। 1 जनवरी से स्कूल पहले की तरह अपने निर्धारित समय पर संचालित होंगे।
छत्तीसगढ़ के स्कूल में 6 दिन का शीतकालीन अवकाश
छत्तीसगढ़ के सरकारी स्कूल में 23 दिसंबर से 28 दिसंबर तक 6 दिन का शीतकालीन अवकाश रहेगा। ऐसे में 30 दिसंबर से एक बार फिर से स्कूलों को खोला जाएगा जबकि जम्मू कश्मीर में कक्षा 5 तक के सभी स्कूल 10 दिसंबर से बंद होंगे।
28 फरवरी तक स्कूलों को बंद रखा जाएगा जबकि 6 से 12वीं तक के सभी स्कूल में 16 दिसंबर से छुट्टियां शुरू हो चुकी है। 28 फरवरी तक यह छुट्टियां ऐसे ही लागू रहेगी।
उत्तर प्रदेश बिहार हरियाणा झारखंड आदि राज्य में फिलहाल शीतकालीन अवकाश की घोषणा नहीं की गई है। जल्दी इन राज्यों में सर्दी की छुट्टी की घोषणा की जा सकती है। सर्दी बढ़ने के साथ इन राज्यों में शीतकालीन अवकाश के आदेश लागू किए जाएंगे।