Winter Vacation : राज्य में अब शीत लहर की स्थिति निर्मित हो गई है। ठंड और शीतलहर का प्रकोप देखते हुए स्कूलों में छुट्टियां कर दी गई है। कड़ाके की ठंड को देखते हुए बेसिक शिक्षा अधिकारी ने आठवीं तक के बच्चों के लिए सर्दी की छुट्टी की घोषणा कर दी है।
BSA ने कहा कि अगर कोई स्कूल इस आदेश को नहीं मानता है तो उसे पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में ठंड और शीतलहर का प्रकोप देखा जा रहा है। बेसिक शिक्षा अधिकारी ने आठवीं तक के बच्चों के लिए शीतकालीन अवकाश घोषित किया है।
14 जनवरी तक स्कूल बंद
14 जनवरी तक स्कूलों को बंद रखा जाएगा। परिषदीय विद्यालय में हाल ही में अर्धवार्षिक परीक्षाएं सफलतापूर्वक संपन्न हो गई है। स्कूलों में 30 दिसंबर को परीक्षा परिणाम भी घोषित कर दिए गए हैं।
ऐसे में मंगलवार 31 दिसंबर से 14 जनवरी तक परिषदीय विद्यालय और सभी बोर्ड के स्कूल में कक्षा एक से आठवीं तक के छात्रों के लिए सर्दी की छुट्टी घोषित की गई है।
कक्षा 8 तक के छात्रों के लिए छुट्टी घोषित
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक बेसिक शिक्षा अधिकारी सुनील दत्त ने कहा है कि शीतलहर को देखते हुए जिलाधिकारी शैलेंद्र कुमार सिंह के निर्देश पर सभी बोर्ड के स्कूल कक्षा 8 तक के छात्रों के लिए छुट्टी घोषित किया।
आगे का फैसला कड़ाके के ठंड को देखते हुए लिया गया है। 14 जनवरी तक स्कूलों को बंद रखा जाएगा। उसके बाद यदि ठंड की स्थिति में बदलाव होता है तो स्कूल की छुट्टी में भी बदलाव हो सकता है।