Xiaomi SU7 EV: स्मार्टफोन बनाने वाली चाइनीस कंपनी Xiaomi ने दिसंबर 2023 में अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार Xiaomi SU7 EV को पेश किया था।
कंपनी ने दावा किया था कि यह दुनिया की सबसे तेज इलेक्ट्रिक कार है। इसे Speed Ultra कोडनेम से लांच किया जायेगा। आइये देखते हैं इसके एडवांस फीचर्स, कीमत और लॉन्च डेट।
Xiaomi SU7 EV Battery And Range
Xiaomi SU7 EV की बैटरी की बात करें तो इसके एंट्री लेवल वेरिएंट में 73.6 kWh का बैटरी पैक और इसके टॉप-ऑफ-द-लाइन वेरिएंट में काफी बड़ा 101 kWh का बैटरी पैक लगाया जायेगा।
2025 KTM 390 Adventure मार्केट में आते ही मचा देगी तहलका, देखें खासियत और लॉन्च डेट
कंपनी के दावे के अनुसार यह मात्र सिंगल चार्ज में 800 किलोमीटर तक की शानदार रेंज देगी।
कंपनी अगले साल इसके V8 वेरिएंट को लॉन्च करेगी जिसमे 150 kWh का सबसे धांसू बैटरी पैक दिया जायेगा जो 1200 किलोमीटर तक की रेंज देगा। दुनिया की सबसे फ़ास्ट EV कही जाने वाली SU7 में 635 NM का पीक टॉर्क मिलेगा।
Xiaomi SU7 EV Features
इस शानदार Xiaomi SU7 EV के फीचर्स की बात करें तो इसमें 55 W का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाला चार्जर, फ्लैट बॉटम स्टीयरिंग व्हील, ड्यूल टोन इंटीरियर थीम, पैनोरोमीक सनरूफ और स्टार्ट-स्टॉप बटन के साथ एयर कंडीशनिंग, सस्पेंशन और कप होल्डर जैसी सेटिंग्स के लिए फिजिकल बटन दिए गए हैं।
इसके अलावा Xiaomi SU7 में पीछे सीट के लिए दो एंटरटेनमेंट स्क्रीन, ADAS (एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम), डिपार्चर वार्निंग और ऑटोमैटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग साथ अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल जैसे सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं।
Xiaomi SU7 EV मात्र 5.9 सेकंड में 0 से 100 किलोमीटर की रफ़्तार को पकड़ लेती है और इसकी अधिकतम रफ़्तार 210 किलोमीटर प्रति घंटा से 260 किलोमीटर प्रति घंटा तक है।
Xiaomi SU7 EV Price In India
रिपोर्ट्स के अनुसार इस 5-सीटर Xiaomi SU7 EV को भारत में 33 लाख से 45 लाख के बीच में लाया जा सकता है।
Xiaomi SU7 EV Launch Date In India
Xiaomi कंपनी इसे इसी साल अप्रेल में Beijing Auto Show 2024 के दौरान लॉन्च करेगी। इसे भारत में 2024 के अंत तक लॉन्च किये जाने की उम्मीद है।
Xiaomi SU7 EV Rivals
Xiaomi SU7 EV का मुकाबला Tesla Model S से होगा।
Thanks For Reading!
Team – HindiTimes24
Please Share with Your Friends and Family