PM Kisan : मोदी सरकार द्वारा किसानों को बड़ी राहत दी गई है। दरअसल दीपावली से पहले उनके खाते में 18वीं किस्त की राशि जारी की जा चुकी है। जिसके बाद बड़ा सवाल उठ रहा है कि आखिर कब किसानों को 19वीं किस्त की राशि उनके खाते में भेजी जाएगी।
दरअसल पीएम किसान निधि योजना केंद्र सरकार की बड़ी योजना में से एक है। इसमें किसानों के हित में कई बड़े फैसले लिए जाते हैं। इसके साथ ही 9.4 करोड़ किसानों को हर 4 महीने में तीन बराबर किस्तों में 2000 की दर से सालाना ₹6000 का भुगतान किया जाता है।
यह पैसे डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर के जरिए सीधे किसानों के खाते में भेजा जाता है। अभी दिवाली से पहले उन्हें राशि जारी की राशि जारी की है।
ई केवाईसी का कार्य पूरा करने के निर्देश
जिसके बाद कई किसानों के खाते में अब तक ₹2000 नहीं पहुंचे हैं। इसके कई कारण हो सकते हैं।किसानों को लंबे समय से ई केवाईसी का कार्य पूरा करने के निर्देश दिए गए है।
इसके अलावा बैंक खाता आधार नंबर से लिंक होने के साथ ही आवेदन फार्म में गलती और भूलेखों का सत्यापन नहीं करना भी इसमें शामिल है।
टोल फ्री नंबर पर कांटेक्ट
हालांकि यदि इन सब कारणों के अलावा भी आपके खाते में राशि नहीं भेजी गई है तो आप टोल फ्री नंबर 18011526 पर कांटेक्ट कर सकते हैं।
बता दे की पीएम किसान योजना के नियम अनुसार पहली किस्त अप्रैल से जुलाई महीने में, दूसरे किस्त अगस्त से नवंबर और तीसरी किस्त दिसंबर से मार्च के भी जारी होती है।
19वीं किस्त की राशि 2025 के फरवरी तक
ऐसे माना जा रहा है कि 19वीं किस्त की राशि 2025 के फरवरी तक खाते में भेजी जाएगी।इसका लाभ केवल उन किसानों को मिलेगा, जिन्होंने ई केवाईसी, बैंक खाता आधार से लिंक सहित भूमि सत्यापन जैसे कार्य को पूरा किया है।
इसके साथ ही जिनके पास दो हेक्टेयर तक जमीन है और जो भारत के नागरिक हैं, उन्हें ही इस योजना में शामिल किया गया है।
किसानों को सलाह दी जाती है कि समय-समय पर पीएम किसान पोर्टल पर जाकर अपने भुगतान स्थिति और लाभार्थी सूची की जांच करते रहे ताकि समय पर उन्हें किस्त की जानकारी मिल सके। इसके अलावा ईकेवाईसी का कार्य पूरा करें।
इसके लिए आप किसान कॉर्नर पर जाकर केवाईसी का कार्य पूरा कर सकते हैं। भूमि सत्यापन बैंक सीडिंग के अलावा मोबाइल आधार से लिंक करना भी अनिवार्य होगा।