7th Pay Commission, DA Hike, DA Hike News, Salary Hike, Employees News, Employees DA Hike : हम सभी जानते हैं कि इस साल लोकसभा चुनाव 2024 आने वाले महीना में होने जा रहे हैं. ऐसे में सरकार सभी लोगों पर काफी ध्यान देते हुए नजर आ रही है.
Read More:
इसी के तहत केंद्र सरकार कर्मचारियों को होली से पहले बड़ा तोहफा प्रदान करने वाली है और कर्मचारियों की महंगाई भत्ते में भी बढ़ोतरी करने वाली है.
7th Pay Commission
आपको बता दे की होली से पहले सरकार महंगाई भत्ते में 4 फ़ीसदी बढ़ोतरी करने का प्लान बना रही है, जिससे कि अब महंगाई राहत 50 फ़ीसदी से ज्यादा हो जाएगी.
केंद्र सरकार इंडस्ट्रियलकर्मी के लिए महंगाई भत्ता की डाटा के आधार पर तय करती है और 12 महीने का इस समय औसत 392.83 पर है. इसके आधार पर अब मूल वेतन का 50.26 फीसदी भत्ता दिया जाएगा.
आखिरी बढ़ोतरी अक्टूबर 2023 में हुई थी
बता दे की सत्कार DA कर्मचारियों के लिए है और DR पेंशनर्स के लिए प्रदान करती है. हर साल, डीए और डीआर आमतौर पर जनवरी और जुलाई में बढ़ाया जाता है.
Read More:
इसके साथ ही पिछली बार बढ़ोतरी अक्टूबर 2023 में हुई थी, जब डीए 4 फीसदी बढ़ाकर 46 फीसदी कर दिया गया था.
ऐसे में मौजूदा आंकड़ों के आधार पर DA में 4 फीसदी होने की संभावना है. अगर मार्च के महीने में डीए में इजाफे का ऐलान होता है तो इसे जनवरी से लागू कर दिया जाएगा.
सरकार ऐसे करती है DA और DR का कैलकुलेश
DA और DR का कैलकुलेश इस प्रकार किया जाता है, इसमे 7वां सीपीसी डीए% = [{पिछले 12 महीनों के लिए एआईसीपीआई-आईडब्ल्यू (बेस ईयर 2001=100) का 12 महीने का औसत – 261.42}/261.42×100].
Read More:
इसमें ध्यान देने वाली बात यह है कि, कैलकुलेशन फॉर्मूला उन केंद्र सरकार के कर्मचारियों और पेंशनर्स पर लागू होता है, जिन्हें 7वें वेतन आयोग की सिफारिशों के आधार पर वेतन मिलता है.
कितनी हो जाएगी सैलरी?
अगर सरकार महंगाई भत्ते को 4 फीसदी बढ़ाने का एलान करती है, तो कर्मचारियों और पेंशनर्स की सैलरी में इजाफा होगा।
अगर किसी केंद्रीय कर्मचारी की बेसिक सैलरी प्रति माह 53,500 रुपए है. तो उसे 46 फीसदी के हिसाब से मौजूदा समय में महंगाई भत्ता 24,610 रुपए मिलता है, वही अगर डीए 50 फीसदी तक हो जाता है तो यह रकम बढ़कर 26,750 रुपए हो जाएगी.
Read More:
इस तरह से सैलरी में 26,750 24,610 = 2,140 रुपए प्रति माह का इजाफा हो जाएगा.