Tour Destination, Travel Destination, Tour Guide, Pre Winter Destination : जैसे-जैसे अक्टूबर का महीना बीत रहा है। सर्दियों की हलकी आहट तेज होने लगी है।
ऐसे में कर्मचारियों को भी लंबी अवकाश का लाभ मिलेगा। साथ ही लोग गुलाबी ठंड की दस्तक के साथ ही घूमने जाने की प्लानिंग करने लगते हैं।
घूमने के शौकीन लोगों के लिए फ्री विंटर के दौरान वेकेशन की प्लानिंग की शुरुआत में कहीं घूमने का मन बना रहे हैं तो इस डेस्टिनेशन पर आपको एक अलग ही सुकून का अनुभव हो सकता है।
Tour Destination : उत्तराखंड, ऋषिकेश
गुलाबी थंडी की दस्तक के साथ ही उत्तराखंड के ऋषिकेश घूमने के लिए एक परफेक्ट डेस्टिनेशन हो सकता है। ऋषिकेश गंगा के किनारे है।
इसे योग राजधानी के नाम से भी जाना जाता है। इसके धार्मिक महत्व के लिए भी जाना जाता है।
इस खूबसूरत और धार्मिक जगह पर छुट्टियां बिताने के लिए यह आपको शांति और सुकून का अनुभव करवा सकता है। इसके साथ इस जगह पर देखने के लिए कई खूबसूरत और मनोरम दृश्य आपको मिलते हैं।
Tour Destination : मध्य प्रदेश, बांधवगढ़ नेशनल पार्क
मध्य प्रदेश का बांधवगढ़ नेशनल पार्क भी गुलाबी ठंड के समय घूमने के लिए बेहद ही परफेक्ट वेन्यू है। जैव विविधता के साथ ही अक्टूबर के महीने में यह बेहद ही प्राकृतिक सौंदर्यता से लबरेज है। ऐसे में यह जगह घूमने के लिए बेहद रोचक हो सकती है।
Tour Destination : कर्नाटक
कर्नाटक समुद्र के किनारे बसा एक शहर है। यदि आप समुद्र के किनारे सुकून के कुल कुछ पल बिताना चाहते हैं तो आपके लिए एक परफेक्ट जगह है।
यह खूबसूरत शहर गोवा की तुलना में ज्यादा शांत और कम पर्यटक वाला होता है। ऐसे में यह छुट्टी बताने के लिए एक बेहद ही रोचक जगह हो सकता है।
Tour Destination : कर्नाटक, हंपी
इसके साथ ही प्री विंटर वेकेशन के दौरान आप कर्नाटक के हंपी भी जा सकते हैं। इस शहर के सबसे अमीर शहरों में एक माना जाता है। इसका इतिहास बहुत पुराना है।
इसमें ऐतिहासिक चीजों के शौकीन है तो यह जगह आपके लिए बिल्कुल परफेक्ट है। ऐतिहासिक मंदिरों के साथ ही वास्तु कला का परफेक्ट संगम इसे और भी रोचक बनता है।
ऐसे में आप इन वेन्यू पर जाकर ठंड से पहले की शांति और सुकून का अनुभव कर सकते हैं