INDvsAUS 2024 : भारतीय धुरंधरों ने ऑस्ट्रेलिया की टीम को उसकी जमीन पर ही धूल चटा दिया है। दरअसल WTC प्वाइंट टेबल में टीम इंडिया ने एक बार फिर से नंबर वन का मुकाम हासिल किया है। ऑस्ट्रेलिया की टीम पहले से दूसरे स्थान पर आ गई है।
पर्थ में टीम इंडिया को एक बड़ी जीत मिली और इसका फायदा टीम के पॉइंट टेबल में भी देखने को मिला है। कप्तान जसप्रीत बुमराह में पहले टेस्ट मैच में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 288 रनों से मार दी है। साथ ही टीम इंडिया ने एक बार फिर से WTC प्वाइंट टेबल में नंबर वन की कुर्सी हासिल कर ली है।
WTC प्वाइंट टेबल में नंबर वन की कुर्सी हासिल
न्यूजीलैंड के खिलाफ लगातार तीन मैच हारने के बाद टीम इंडिया पहले से दूसरे स्थान पर पहुंच गई थी। ऑस्ट्रेलिया को पर्थ टेस्ट मैच में पटकनी देने के बाद टीम इंडिया ने नंबर वन की कुर्सी फिर से हासिल की है। ऑस्ट्रेलिया की टीम पहले से दूसरे स्थान पर आ गई है। इसके अलावा प्वाइंट टेबल में किसी भी तरह का बदलाव देखने को नहीं मिला
भारत की जीत के पांच बड़े प्लेयर
परफेक्ट टेस्ट मैच में भारत के पांच प्लेयर ने बड़ा कारनामा करते हुए भारत को यादगार जीत दिलाई है। पहली पारी लड़खड़ाने के बाद पांच खिलाड़ियों ने जीत में अहम योगदान दिया है।
जसप्रीत बुमराह ने टेस्ट में कमाल की गेंदबाजी करते हुए 8 विकेट अपने नाम किए हैं और ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों की कमर तोड़ दी है। पहली पारी में उन्होंने जहां पांच विकेट झटके। वहीं दूसरी पारी में तीन विकेट लेकर प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए हैं।
बुमराह के अलावा युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए 150 से अधिक रन अपने नाम किया है। भारत की दूसरी पारी में 161 रनों की शानदार पारी के साथ पूरी मैच का सिरा पलट कर दिया था। बता दे की पहली पारी में जायसवाल जीरो पर आउट हो गए थे। जिसके बाद फैंस उनके काफी निराशा देखे जा रहे थे लेकिन दूसरी पाली में कमाल करते हुए युवा बेटर ने 161 रनों की पारी के लिए इसके लिए उन्होंने 267 बॉल का सामना किया 0।
काफी समय से फार्म से बाहर चल रहे विराट कोहली ने आखिरकार 15 महीने के बाद टेस्ट में शतक लगाने का कमाल किया है। उन्होंने आखिरी शतक जुलाई 2023 में जड़ा था। कोहली ने फॉर्म में आने से भारत को बड़ी राहत महसूस होने वाली है।
इसके अलावा केएल राहुल ने भारत की शानदार ओपनिंग में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। टेस्ट में काफी समय से भारत की कोई भी ओपनर जोड़ी खास कमाल नहीं दिखा पाई थी लेकिन पर्थ टेस्ट मैच की दूसरी पारी में राहुल और जायसवाल के बीच 201 रनों की साझेदारी ने भारतीय इतिहास में एक नया नाम जोड़ दिया। जायसवाल और राहुल ने 201 रन आपस में जोड़कर भारत को टेस्ट मैच में आगे लाकर खड़ा कर दिया है। जिसमें केएल राहुल ने 77 रनों की पारी खेली थी।
इसके साथ ही नितेश कुमार रेड्डी की भी तारीफ करनी होगी। नितेश कुमार रेड्डी ने पहली और दूसरी पारी में जहां शानदार बेहतर प्रदर्शन किया है। साथ ही बोलिंग में भी कमाल करते हुए उन्होंने एक विकेट झटके थे।
जसप्रीत बुमराह की कप्तानी में इंडिया ने बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के पहले मुकाबले में दमदार जीत हासिल की है। पर्थ में साल 2008 में अनिल कुंबले की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया को 72 रन से हराया गया था। ऐसे में भारत ने अपने 16 साल की जीत का सूखापन समाप्त किया है।
पांच मैच की सीरीज में 1-0 की बढ़त
भारत में चौथे दिन चाय कल के बाद ऑस्ट्रेलिया को 238 रनों पर समेट दिया। इस जीत के साथ भारत ने पांच मैच की सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है। पर्थ के अलावा आखिरी चार मुकाबले एडलिङ, ब्रिसबेन, मेलबर्न और सिडनी में खेले जाने हैं ऐसे में तीन को कड़ी चुनौती का सामना करना होगा।
वर्ल्ड चैंपियनशिप 2023-25 के चक्कर में जो दो टीम प्वाइंट टेबल में शीर्ष पर काबिज रहने वाली है। WTC के फाइनल में खेलने वाली है। ऐसे में सभी टीमों के अपने बचे हुए मैच में उन्हें जीत हासिल करनी होगी। भारत और ऑस्ट्रेलिया के अलावा श्रीलंका, साउथ अफ्रीका और न्यूजीलैंड भी WTC की रेस में शामिल है। बता दे की WTC का फाइनल इंग्लैंड में जून 2025 में खेला जाएगा।
WTC प्वाइंट टेबल
बता दे की इंडिया वर्सेस ऑस्ट्रेलिया पर्थ टेस्ट मैच में WTC प्वाइंट टेबल में 61.11 प्रतिशत के साथ भारत पहले स्थान पर है जबकि ऑस्ट्रेलिया की टीम 57.59 जीत प्रतिशत के साथ दूसरे पायदान पर आ गई थी। तीसरे पायदान पर अभी भी श्रीलंका बना हुआ है। जिसके प्वाइंट टेबल में रैंकिंग 55.56 है। न्यूजीलैंड की टीम 54.5% के साथ चौथे स्थान पर है ओर पांचवें स्थान पर साउथ अफ्रीका की टीम है। साउथ अफ्रीका की टीम के अंक 54.11 है।