INDvsAUS 2024 : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की सीरीज का दूसरा टेस्ट 6 दिसंबर से एडलिङ में खेला जाएगा। पहले टेस्ट में भारत ने जीत के साथ बढ़त बना ली है। इसकी तैयारी भी शुरू कर दी गई है। अगला मुकाबला पिंक बॉल टेस्ट होगा।
इससे पहले टीम इंडिया को 3 दिन का अभ्यास मैच भी खेलने का मौका मिलेगा। 30 नवंबर से अभ्यास मैच की शुरुआत हो रही है। सीरीज का पहला ही मैच हुआ था। 4 मैच बाकी है लेकिन भारतीय टीम के स्काव्ड से एक खिलाड़ी बाहर हो गया है।
टीम में आने की संभावना भी काफी कम
अब उसके वापस टीम में आने की संभावना भी काफी कम है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट मैच के लिए बीसीसीआई की ओर से टीम इंडिया का ऐलान किया गया था, तब देवदत्त पडिक्कल को टीम में शामिल नहीं थे।
शुभमन गिल इंजर्ड
हालांकि ऑस्ट्रेलिया में ही थे और भारत A की तरफ से ऑस्ट्रेलिया A के खिलाफ खेल रहे थे। पहले टेस्ट में अचानक शुभमन गिल के इंजर्ड होने के बाद बीसीसीआई की ओर से पडिक्कल को स्क्वाड में शामिल करने का ऐलान किया गया था लेकिन पहले टेस्ट में देवदत्त पडिक्कल का भारत की जीत में कोई बहुत बड़ा योगदान नहीं था।
देवदत्त केवल पहले टेस्ट की लिए टीम में शामिल
ऐसे में बीसीसीआई ने ऐलान किया कि देवदत्त को केवल पहले टेस्ट की लिए टीम में शामिल किया जा रहा है। ऐसे में सीरीज के किसी भी टेस्ट मैच में अब वो शामिल नहीं होंगे। वहीं ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरी टेस्ट के लिए रोहित शर्मा टीम के साथ जुड़ गए हैं और टीम के साथ खेलते हुए भी नजर आ रहे हैं।
ऐसे में संभावना जताई जा रही है कि रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल पारी का आगाज करेंगे। शुभमन गिल दूसरा टेस्ट खेलने में असमर्थ नजर आ रहे हैं। फिलहाल इसको लेकर तस्वीर साफ नहीं की गई है। माना जा रहा है कि शुभमन गिल अगला मैच भी मिस कर सकते हैं। ऐसे में केएल राहुल को तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी का मौका मिल सकता है।
ऑस्ट्रेलिया दौरे में शामिल शुभमन गिल और देवदत्त पड़दिकल के खेलने पर फिलहाल असमंजस की स्थिति है। माना जा रहा है कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इन दोनों खिलाड़ियों की वापसी की संभावना बेहद कम है।