Ladli Behna Yojana 2025 : राज्य में संचालित होने वाली योजनाओं का सीधा-सीधा लाभ राज्य के लाभार्थियों को मिलता है। इसी तरह राज्य के लाडली बहनों के लिए साल 2025 की शुरुआत अच्छी खबर के साथ हुई है।
दरअसल बीते दिनों से सप्लीमेंट्री बजट पेश किया गया था। जिसमें मध्य प्रदेश की लाडली बहन योजना के लिए बड़ी सौगात दी गई है। इस बार बजट में लाडली बहनों के लिए 465 करोड़ और लाडली लक्ष्मी योजना के लिए 85 करोड रुपए रखे गए हैं।
यह राशि मुख्य बजट से अतिरिक्त रखी गई है। ऐसे में आने वाले समय में लाडली बहना योजना बंद नहीं होगी, यह तो स्पष्ट हो गया है।
Local Holiday 2025 : स्थानीय अवकाश की घोषणा, मिलेगी 3 दिन की छुट्टी, कलेक्टर का आदेश जारी
5000 करोड रुपए का कर्ज
एमपी में लाडली बहनों के खाते में किस्त भेजने के लिए मोहन सरकार ने 5000 करोड रुपए का कर्ज भी लिया गया है। इस कर्ज से मध्य प्रदेश के सरकारी कर्मचारियों को एक तरफ जहां एरियर की राशि का भुगतान किया जाएगा।
वहीं दूसरी तरफ एक करोड़ 29 लाख लाडली बहनों को जल्दी-बड़ी खुशखबरी देने के साथ ही उनके खाते में राशि भेजी जाएगी।
लाडली बहनों के खाते में भेजी जाएगी 20वीं किस्त की राशि
जल्द इन लाडली बहनों के खाते में 20वीं किस्त की राशि भेजी जाएगी। बता दे कि दिसंबर महीने में 19वीं क़िस्त की राशि 11 तारीख को भेजी गई थी। ऐसे में नए साल पर 10 तारीख से पहले 20वीं किस्त की राशि लाडली बहनों के खाते में भेजी जा सकती है।
लाडली बहना योजना की किस्त 5 जनवरी से 10 जनवरी के बीच आने की उम्मीद जताई जा रही है। इस बार महिलाओं के खाते में 1250 रुपए ही आएंगे।
महिलाओं के खाते में आएंगे 1250 रुपए
विधानसभा क्षेत्र में महिला बाल विकास मंत्री निर्मला भूरिया ने कहा था कि हर महीने वाली राशि को नहीं बढ़ाया जाएगा और हर महीने लाडली बहनों को 1250 रुपए की किस्त का भुगतान किया जाएगा।
ऐसे में 20वीं क़िस्त के तहत करोड़ लाडली बहनों के खाते में 1250 रुपए की राशि भेजने की तैयारी पूरी कर ली गई है।