Simple Business idea: बहुत लोगों की इच्छा होती है की बिजनेस करें लेकिन उनको कौनसा बिजनेस करें, इसके बारे में मन में सवाल रहते हैं। अगर आप भी कोई बिजनेस करने की सोच रहे हैं तो आपको ये खबर पूरी पढ़नी चाहिए।
इस लेख में हम एक ऐसे बिजनेस के बारे में बात करेंगे जो बहुत ही कम लागत में शुरू हो सकता है। केवल 2 हजार रुपए में इस बिजनेस की शुरुआत आराम से की जा सकती है। इसके लिए किसी दुकान की भी जरूरत नहीं होती।
दिन में सिर्फ 4-5 घंटे मेहनत कर आप आसानी से रोजाना एक हजार से 2 हजार रुपए की कमाई कर सकते हैं। इस बिजनेस को आप अपने घर से भी शुरू कर सकते हैं। आइए जानते हैं इस बिजनेस के बारे में विस्तार से।
कम लागत में बढ़िया कमाई
अगर आप कम निवेश (low investment business) में अच्छी कमाई (high profit business) करना चाहते हैं तो पकोड़े का बिजनेस आपके लिए शानदार विकल्प हो सकता है।
यह बिजनेस खासतौर पर उन लोगों के लिए है जो अपना खुद का छोटा व्यवसाय (small business idea) शुरू करने की सोच रहे हैं। कम लागत और ज्यादा मुनाफे के साथ यह बिजनेस हर मौसम में खासतौर पर सर्दियों में खूब चलता है।
सर्दियों में बढ़ती है पकोड़ों की मांग
सर्दियों में चाय और पकौड़ों का नाम सुनते ही लोगों का मन खुश हो जाता है। इस मौसम में पकौड़ों की डिमांड (Pakoda demand) तेजी से बढ़ती है।
यह भी पढ़ें:
Meesho Work From Home: मीशो के साथ घर बैठे कमाएं 30,000 रुपए महीना, इस तरह ऑनलाइन करें इनकम
आप गोभी, पनीर, प्याज और ब्रेड पकोड़े जैसे विभिन्न प्रकार के पकौड़े बेच सकते हैं। यह सीजनल बिजनेस (seasonal business) तीन-चार महीने में आपकी अच्छी कमाई करवा सकता है।
कैसे करें पकोड़े के बिजनेस की शुरुआत?
पकोड़े का बिजनेस (Pakoda business setup) शुरू करने के लिए ज्यादा निवेश की जरूरत नहीं होती। नीचे दिए गए सामान से आप इसे आसानी से शुरू कर सकते हैं:
- कढ़ाई और गैस सिलेंडर
- तेल और बेसन
- मसाले
आप केवल 2000 रुपये के छोटे निवेश (low cost business idea) के साथ इस व्यवसाय को शुरू कर सकते हैं।
हर दिन होगी इतनी कमाई
इस बिजनेस में कमाई (daily profit) की संभावनाएं बहुत अच्छी हैं। अगर आप अच्छे और स्वादिष्ट पकोड़े बनाते हैं, तो रोजाना 1000 से 2000 रुपये तक आराम से कमा सकते हैं।
- लागत: 500 रुपये
- मुनाफा: 500 से 1500 रुपये
भीड़भाड़ वाली जगहों पर यह बिजनेस (crowd location business) महीने में 25,000 से 30,000 रुपये तक की कमाई कर सकता है।
इस बिजनेस में होती है बहुत कमाई
पकौड़े के बिजनेस में बहुत अच्छी कमाई है। अगर आप बहुत अच्छे पकौड़े बनाते हैं तो आप हर दिन 1000 से लेकर 2000 रुपए तक आराम से कमाई कर लेंगे। 500 रुपए की लागत में आपको 500 से 1500 रुपए तक का मुनाफा होगा।
यह भी पढ़ें:
घर से शुरू करें यह बिजनेस, होगी लाखों की कमाई! जानें Work From Home Small Business Ideas की जानकारी
इन मुनाफे के पैसों से आप आपका बिजनेस और भी बढ़ा सकते हैं। अगर आप किसी अच्छी भीड़ वाली जगह पर यह बिजनेस करते हैं तो आप इस बिजनेस से आप एक महिने में 25000 से 30000 की कमाई जरूर कर लेंगे।
कहां शुरू करें यह बिजनेस?
इस बिजनेस को भीड़भाड़ वाली जगहों (Crowded Places) पर शुरू करना अधिक लाभदायक होता है। जैसे:
- स्कूल-कॉलेज के बाहर
- अस्पताल के पास
- रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड के बाहर
यहां आपको नियमित ग्राहक मिलेंगे, जिससे बिक्री और मुनाफा दोनों बढ़ेंगे।
इस पोस्ट में हमने आपको बिजनेस के बारे में जानकारी दी है। अगर आपको हमारी यह पोस्ट अच्छी लगती हैं तो शेयर जरुर कीजिए। धन्यवाद !