Holiday Benefit: अधिकारी कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर है। उन्हें पाक्षिक अवकाश का लाभ मिलेगा। इसके लिए मुख्यमंत्री के जन्मदिन पर बड़ी घोषणा की गई है।
अवकाश देने का निर्णय
साप्ताहिक अवकाश तो पुलिस कर्मियों के लिए संभव नहीं है लेकिन हर 15 दिन में कांस्टेबल, हेड कांस्टेबल और SI को अवकाश देने का निर्णय लिया गया है।
ट्रायल व्यवस्था के तौर पर इसे 1 जनवरी से शुरू किया जाएगा। ट्रायल के बाद इसे फरवरी से नियमित किए जाने की तैयारी की जा रही है।
अब कांस्टेबल, हेड कांस्टेबल और एएसआई को हर 15 दिन में एक दिन की छुट्टी उपलब्ध कराई जाएगी।
पुलिसकर्मियों के लिए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के जन्मदिवस पर झुन्झनू एसपी शरद चौधरी ने बड़ी घोषणा की है। एसपी शरद चौधरी ने कहा कि लंबे समय से पुलिसकर्मी की ओर से साप्ताहिक अवकाश की मांग की जारी थी।
तैयारी के निर्देश
सरकार की इस योजना से अधिकारियों को इसके पूर्व तैयारी के निर्देश दिए गए है। झुंझुनू जिला पुलिस में 1500 के करीब कांस्टेबल हेड कांस्टेबल और SI है।
इस हिसाब से हर दिन 100 पुलिसकर्मी अवकाश पर रहेंगे। रोटेशन के तौर पर इसे तैयार किया जा रहा है। इसमें अभी एक सप्ताह का समय और लगा सकते हैं।
बचाना चाहते हैं Income Tax के नोटिस से, तो जान लीजिए Saving Account का यह नियम
ऐसे में राजस्थान के झुंझुनू में पाक्षिक अवकाश मिलने से पुलिस कर्मियों में उत्साह है। पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगातार रहती है। ऐसे में उन्हें आराम देने के लिए इसका निर्णय लिया गया है।