RBI 100 Rs Note Guidelines: पिछले कुछ दिनों से Social Media पर एक खबर काफी वायरल हो रही है जहां यह बताया जा रहा है कि बहुत ही जल्द ₹100 के नोट RBI द्वारा बंद कर दिए जाएंगे।
यहां तक की सोशल मीडिया पर यह भी खबर फैलाई जा रही है कि RBI ने ₹100 के नोट को बंद करने की तिथि भी फाइनल कर ली है।
इस खबर में कितनी सच्चाई है और क्या RBI ऐसे ही नोट बंद करने का निर्णय ले सकती है? इस बात पर हमने भी अपनी तरफ से पूरी जांच पड़ताल की है।
सोशल मीडिया पर वायरल ₹100 के नोट के बंद होने की खबर का जब हमने पोस्टमार्टम किया तो हमने यह पाया कि RBI ने ऐसी कोई सूचना अभी तक जारी नहीं की है और ना ही ऐसी कोई घोषणा करने की योजना बना रही है।
बल्कि RBI ने सोशल मीडिया पर वायरल हुए इस खबर का खंडन करते हुए अपनी तरफ से स्पष्टीकरण भी जारी किया है।
RBI ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर यह साफ कर दिया है कि RBI ऐसा कोई भी कदम आने वाले भविष्य में नहीं उठाने वाली है। मतलब ₹100 का यह नोट अब भी चलन में है और आने वाले समय में भी चलन में ही रहेगा।
RBI New Guideline
RBI ने ₹100 के नोट को लेकर यह गाइडलाइन जारी की RBI ₹100 के नोट को चलन से नहीं हटाने वाली है और ना ही इस बारे में RBI ने किसी प्रकार की आधिकारिक सूचना जारी की है।
RBI ने यह भी साफ कर दिया है की मार्केट में ₹100 के पुराने नोट उसी तरह प्रचलन में रहेंगे जिस तरह अभी तक है।
साथ ही यदि कोई दुकानदार ₹100 के नोट लेने से मना कर रहा है या कोई ग्राहक ₹100 के नोट की ट्रांजैक्शन करने से मना कर रहा है तो उन पर कड़े एक्शन उठाए जाएंगे। क्योंकि ऐसा कोई नियम RBI ने अभी तक नहीं बनाया है।
कब जारी हुए थे ₹100 के यह नए नोट
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ₹100 के यह नए नोट वर्ष 2018 में नोटबंदी के दौरान जारी किए गए थे ।नोटबंदी के पश्चात बाजारों में नए सौ रुपए के नोट चलन में लाये गए थे। यह नए ₹100 के नोट पुराने नोट से छोटे और अलग रंग के हैं।
RBI ने इन्ही ₹100 के नोटों को बाजार में उतरने के पश्चात अभी तक इन्हें बंद करने पर कोई भी निर्णय पारित नहीं किया है और ना ही आने वाले समय में ऐसा कोई कदम उठाने वाली है। फिलहाल 2018 में जारी किए गए यह ₹100 के नोट ही बाजारों में चलन में रहेंगे।
क्या RBI कभी भी नोट के चलन को बंद कर सकती है?
Reserve Bank of India हमारे देश की सेंट्रल बैंक है। रिजर्व बैंक ऑफ़ इंडिया में ही देश भर के नोट के प्रिंट किए जाते हैं हालांकि RBI और भारत का वित्त मंत्रालय मिलकर नोटों के चलन को रोक सकता है।
परंतु इसके लिए कई प्रस्ताव पारित करवाए जाते हैं और कैबिनेट की मंजूरी ली जाती है। ऐसे में रिजर्व बैंक ऑफ़ इंडिया अचानक से कोई भी ऐसा प्रस्ताव नहीं लागू कर सकती।
सोशल मीडिया पर वायरल इस खबर की सच्चाई क्या है?
सोशल मीडिया पर वायरल हुई यह खबर पूरी तरह से गलत है और ऐसी किसी भी खबर पर आंख बंद कर भरोसा करना सही नहीं है। पाठकों के लिए आवश्यक है कि वह ऐसी किसी भी खबर पर भरोसा करने से पहले यह अथवा आगे फैलाने से पहले RBI की वेबसाइट पर जाकर संपूर्ण जानकारी हासिल करें।