SBI PPF Scheme: यदि आप भी लंबी अवधि की योजना में निवेश करना चाहते हैं और अपने भविष्य को सुरक्षित बनाना चाहते हैं तो आपके लिए हम लेकर आए हैं एक बेहतरीन योजना की जानकारी।
स्टेट बैंक की स्कीम में आप एक लाख रुपए तक की राशि जमा कर आराम से बैठ सकते हैं और भविष्य में एकमुश्त 27,12,139 रुपए तक का रिटर्न प्राप्त कर सकते हैं।
यह सुविधा केवल स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया की पब्लिक प्रोविडेंट फंड योजना SBI PPF के माध्यम से ग्राहकों को उपलब्ध कराई जा रही है।
SBI PPF Scheme: SBI PPF एक लंबी अवधि की योजना है। इस योजना को पैसों की बचत करने के लिए बनाया गया है जहां ग्राहक एकमुश्त निवेश कर लंबी अवधि के लिए निश्चिंत हो जाता है और पैसे जमा करने के साथ-साथ टैक्स भी बचा लेता है।
जी हां, यदि आप भी हर साल टैक्स भरने से परेशान है तो SBI की इस PPF योजना में निवेश कर एक और भविष्य का रिटर्न सुनिश्चित कर सकते हैं वही साथ ही साथ INCOME TAX REBATE का भी पैसा बचा सकते हैं।
यह भी पढ़ें:
क्या है SBI PPF Yojana?
SBI PPF योजना सरकार के द्वारा चलाई जाने वाली एक सेविंग स्कीम योजना है। यह लंबी अवधि की योजना है इस योजना में निवेशक साल में न्यूनतम ₹500 से लेकर अधिकतम 1.5 लाख रुपए तक की राशि जमा कर सकते हैं।
यह निवेश योजना निवेशक को 7.2% तक का सालाना ब्याज देती है। वही इस निवेश योजना में भी सरकार हर 3 महीने में ब्याज में संशोधन करती है । इस योजना में खाता पकने की अधिकतम अवधि 15 साल की होती है।
मतलब 15 साल के पश्चात इस योजना में मैच्योरिटी होने पर निवेशक को पैसा वापस मिलता है।
SBI PPF Yojana में 1 लाख जमा करने पर कितना रिटर्न मिलेगा?
SBI PPF योजना में यदि निवेशक हर साल ₹1 लाख तक की राशि जमा करता है तो 15 साल तक लगातार 15 लाख जमा करने पर इस राशि की मैच्योरिटी होने के बाद निवेशक को 27,12,139 रुपए मिलते हैं।
यह भी पढ़ें:
मतलब लगभग दुगना ब्याज, यह ब्याज इसीलिए मिलता है क्योंकि इस योजना में चक्रवृद्धि दर से ब्याज जोड़ा जाता है।
SBI PPF योजना के लाभ क्या है?
- SBI PPF योजना निवेशक के लिए एक बचत योजना की तरह काम करती है।
- इस योजना में निवेशक हर महीने कम से कम ₹500 से निवेश आरंभ कर सकता है और सालाना अधिकतम डेढ़ लाख रुपए का निवेश कर सकता है।
- यह योजना टैक्स बचाने में भी मदद करती है ।
- इस योजना में दीर्घकालिक अवधि तक निवेश किया जा सकता है जहां रिटर्न पर चक्रवृद्धि दर से ब्याज मिलता है।
- इस योजना को आप मैच्योरिटी के बाद रिटायरमेंट योजना में भी बदल सकते हैं जहां आप इस योजना को अगले 5 साल के लिए आगे बढ़ा सकते हैं।
- ऐसे में आपको अगले 5 साल निवेश भी नहीं करना होगा और आपके पैसे पर सरकार ब्याज भी देती रहेगी जो कि आपके लिए पेंशन के रूप में काम करता है।
SBI PPF खाता किस प्रकार खोलें?
SBI PPF खाता खोलने के लिए निवेशक ऑनलाइन (ONLINE) और ऑफलाइन (OFFLINE) दोनों ही तरीकों का इस्तेमाल कर सकता है। ऑनलाइन खाता खोलने के लिए निवेशक sbi.gov.in इस वेबसाइट का इस्तेमाल कर ppf खाते का आवेदन फॉर्म भरकर इसमें निवेश आरंभ कर सकता है।
यह भी पढ़ें:
वही ऑफलाइन खाता खोलने के लिए निवेशक को नजदीकी SBI BRANCH में जाना होगा और आवेदन फॉर्म भरकर जरूरी दस्तावेज सबमिट करने के पश्चात इस खाते को खोलना होगा।
इस प्रकार यदि आप भी इनकम टैक्स भरने की जगह इस खाते में हर साल 1 लाख रुपये का पैसा निवेश करते हैं तो आपको भी मिल सकते 15 साल के बाद 27 लाख 12 हज़ार रुपये।