8th Pay Commission : एक करोड़ से अधिक कर्मचारियों को केंद्र श्री मोदी सरकार ने नए साल पर बड़ा तोहफा दिया है। मोदी सरकार ने गुरुवार को बड़ा ऐलान किया है। आठवीं वेतन आयोग का ऐलान कर दिया गया है।
केंद्र सरकार के फैसले से कर्मचारियों के वेतन में बड़ा इजाफा होगा। इसके साथ ही पेंशन भोगियों के भी पेंशन में बढ़ोतरी दर्ज की जाएगी। 68 लाख पेंशन भोगी सहित 48 लाख कर्मचारियों को इसका सीधा मिलेगा।
7th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए खुशखबरी, मोदी सरकार ने LTC पर किया बड़ा ऐलान
आठवीं वेतन आयोग का ऐलान
लाभान्वित होने वाले लोगों की संख्या करीब 1 करोड़ से अधिक रहने वाली है। इसकी जानकारी सूचना और प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव ने दी। अश्विनी वैष्णव ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में मंत्रिमंडल की बैठक में लिया गया है।
आयोग के अध्यक्ष और दो सदस्यों की नियुक्ति जल्द
8वे वेतन आयोग के गठन का फैसला कर दिया गया है। सातवें वेतन आयोग का गठन 2016 में किया गया था और इसका कार्यकाल 2026 में समाप्त होगा। ऐसे में आयोग के अध्यक्ष और दो सदस्यों की नियुक्ति जल्दी की जाएगी और नए वेतन आयोग को 2026 से लागू किया जाएगा।
लंबे समय से कर्मचारी संघ नए वेतन आयोग के गठन की मांग कर रहे थे। अब आठवीं वेतन आयोग के गठन के साथ ही कर्मचारियों के वेतन में बड़ी बढ़ोतरी दर्ज की जाएगी। साथ ही महंगाई भत्ते में भी वृद्धि दर्ज की जाएगी। इससे पहले अनुमान लगाया जा रहा था कि सरकार ने वेतन आयोग का गठन न कर कोई बीच का रास्ता निकाल सकती है। साथ ही वेतन के लिए नई व्यवस्था कर सकती है।
हालांकि सरकार ने इन सभी धारणाओं पर विराम लगा दिया है और इसके साथ ही नए वेतन आयोग के गठन की घोषणा कर दी है। जल्द इसके लिए कमेटी का गठन किया जाएगा और सदस्यों की नियुक्ति की जाएगी। इसके बाद सदस्य और कमेटी कर्मचारियों के वेतन सहित अन्य बातों पर विचार विमर्श कर रिपोर्ट तैयार करेगी।