CBSE Exam 2025 : सीबीएसई बोर्ड के छात्रों के लिए बड़ी खबर है।10वीं और 12वीं परीक्षा 15 फरवरी से शुरू होने वाली है। इसके लिए डेट शीट को जारी कर दिया गया है। माना जा रहा है कि 10वीं 12वीं की परीक्षा में 40 लाख से अधिक छात्र छात्राएं शामिल होंगे।
CWSN स्टूडेंट भी परीक्षा में शामिल होंगे। परीक्षा के दौरान सभी विद्यार्थियों के लिए कुछ विशेष सुविधाओं का आयोजन किया गया है। वहीं छत्रों की जरूरत का विशेष ध्यान रखा गया है।
छात्रों के लिए खास सुविधाएं उपलब्ध
बता दे की 2019 से ही सीबीएसई कई छात्रों के लिए खास सुविधाएं उपलब्ध कराया जाएगा। इन सुविधाओं को लेकर केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा अब नवीन नोटिस जारी किया गया है।
समय के भीतर आवेदन करने के निर्देश
सीबीएसई 2021 के तहत सीबीएसई चिल्ड्रन फॉर स्पेशल नीड के छात्रों को खास सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। सीबीएसई ने सभी स्कूलों को CWSN छात्रों के लिए समय के भीतर आवेदन करने के निर्देश दिए हैं।
सीबीएसई बोर्ड ने नोटिस में कहा गया है की 10वीं और 12वीं की परीक्षा में शामिल होने वाले सभी छात्रों को सीबीएसई द्वारा कई सुविधा उपलब्ध कराई जाती है। यदि छात्र परीक्षा के दौरान अनुमोद किसी भी सुविधा का लाभ उठाना चाहते हैं तो इसके लिए अनुरोध संबंधित स्कूलों द्वारा वह पोर्टल के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।
आवेदन प्रक्रिया शुरू
इन छात्र के लिए विशेष सुविधा के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू की जा चुकी है। स्कूलों को जरूरत के हिसाब से कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं। वहीं डेडलाइन समाप्त होने से पहले छात्रों को ऑनलाइन आवेदन करना होगा।
इसके बाद तारीख बढ़ने पर विचार नहीं किया जाएगा। ऐसे में डेडलाइन समाप्त होने से पहले आवेदन अनिवार्य है। छात्र स्कूल के विवरण दस्तावेज के साथ परीक्षा संगम पोर्टल पर अपलोड कर सकते हैं। प्रक्रिया 18 दिसंबर से शुरू है।
28 दिसंबर तक संचालित रहने वाली है। स्कूल को अपने लॉगिन आईडी और पासवर्ड का उपयोग करके परीक्षा संगम में लॉगिन करना होगा। इसके साथ स्वयं पोर्टल से उन छात्रों की सूची दिखाई जाएगी।
जिनके लिए LOC भर गया है।छात्रों को उनकी विकलांगता के अनुसार सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। यदि छात्र किसी सुविधा का लाभ उठाना चाहते हैं तो उसका चुनाव करेंगे.
और यह जानकारी एडमिट कार्ड में उपलब्ध हो और परीक्षा केंद्र पर इससे संबंधित व्यवस्था हो। इसका खास ध्यान रखा जाएगा। ताकि परीक्षा के दिन छात्रों को किसी भी तरह की असुविधा न हो।