Gold Return : निवेशकों के लिए साल 2024 उतार चढाव वाले रहे हैं। एक तरफ जहां शेयर मार्केट में कभी तेजी और कभी मंदी का दौर जारी है।
वहीं सोने ने इस साल रिटर्न के मामले में शेयर मार्केट को पीछे छोड़ दिया है। गोल्ड ने भारतीय शेयर बाजार के प्रमुख बेंचमार्क इंडेक्स से ज्यादा रिटर्न दिए हैं।
RBI 5000 Rupees Note : क्या 2025 में जारी होंगे 5000 रुपए के नोट? आरबीआई ने दी जानकारी
वैश्विक स्तर पर गोल्ड ने 27% का बंपर रिटर्न
गोल्ड के मुनाफे में यह अंतर काफी बड़ा निफ्टी 50 इंडेक्स में इस साल करीब 8.5 0% का रिटर्न दिया है जबकि सेंसेक्स ने 8% रिटर्न दिया है। सोने की बात करें तो गोल्ड एमसीएक्स ने इस साल 21 फीसद की शानदार रिटर्न दी है। वैश्विक स्तर पर गोल्ड ने 27% का बंपर रिटर्न दिया है। 2024 गोल्ड निवेशकों के लिए काफी शानदार रहा है।
सोने में तेजी के कई कारण
इस साल सोने में तेजी के कई कारण रहे हैं। जिसमें भू राजनीतिक तनाव के अलावा केंद्रीय बैंक की खरीदारी निवेशकों की भर्ती डिमांड और अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव बड़ा कारण है। ट्रेड वॉर बनने का डर भी प्रमुख कारण है। वही सोने में तेजी के लिए इन्वेस्टमेंट रिलेटेड फैक्टर को एक बड़ा कारण माना जा रहा है। साल 2024 में सोने ने अच्छा रिटर्न दिया है। सोने ने इस बार इंडिविजुअल और इंस्टीट्यूशन दोनों तरह के निवेशकों को मुनाफा दिया है।
ग्लोबल मार्केट में सोना 2790 प्रति ऑन्स
ग्लोबल मार्केट में सोना 2790 प्रति ऑन्स पर पहुंच गया है जबकि घरेलू मार्केट में इसकी कीमत प्रति 10 ग्राम 79775 रुपए रिकॉर्ड की गई है। ऐसे में गोल्डन ग्लोबल मार्केट में 27% और घरेलू मार्केट में 21% का बंपर रिटर्न दिया है।
2025 में भी गोल्ड में बढ़ोतरी के कई कारण नजर आ रहे हैं। फॉरेन मार्केट और बिटकॉइन जैसे वर्चुअल एसेट से फिलहाल गोल्ड को कंप्लीट करना पड़ेगा लेकिन शेयर बाजार और गोल्ड के लिए 2025 ट्रेड वॉर बढ़ाने का एक बड़ा कारण माना जा रहा है।