GST Council Meeting : वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के अध्यक्षता में शनिवार को जीएसटी काउंसिल की बैठक आयोजित की गई है। जिसमें कई चीज महंगी हो गई है। इसके अलावा 55वीं बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय भी लिए गए हैं।
पॉपकॉर्न से लेकर पुरानी कार कई चीज महंगी हुई है। जीएसटी काउंसिल की बैठक में रिपोर्ट के मुताबिक ऑटोक्लेव ऐरेटेड कंकरीट ब्लॉक्स पर 50% से अधिक फ्लाई ऐश होते है। उसे HEd कोड 6815 के तहत रखा गया है।
Winter Vacation : स्कूली छात्रों की मौज, मिलेगा लंबे शीतकालीन अवकाश का लाभ, 1 फरवरी से खुलेंगे स्कूल
इस फैसले के साथ इसपर जीएसटी को घटकर 12% कर दिया गया है। इससे पहले इस पर जीएसटी 18% लगाई गई थी।
पुरानी और इस्तेमाल की गई गाड़ी को लेकर भी महत्वपूर्ण फैसला
बैठक में पुरानी और इस्तेमाल की गई गाड़ी को लेकर भी महत्वपूर्ण फैसला लिया गया है। इलेक्ट्रॉनिक व्हीकल पर भी निर्णय लिया गया है। बिक्री पर जीएसटी रेट को बढ़ाकर 18% कर दिया गया है। इससे पहले यह 12% थे। हालांकि बीमा मामलों का निर्णय टाला गया है। ऐसे में पुरानी गाड़ियां भी महंगी होगी।
अधिक कीमत वाले कपड़ों पर 28% कर
10,000 रूपए से कम जीओएम ने नई परिधान कर दरों का भी प्रस्ताव रखा है, जिसमें ₹1,500 तक की कीमत वाले कपड़ों पर 5% जीएसटी लगेगा। 10,000 से अधिक कीमत वाले कपड़ों पर 28% कर लगेगा। इसके अलावा पैकेज्ड पीने के पानी और ₹10,000 से कम कीमत वाली साइकिल पर जीएसटी को घटाकर 5% करने का सुझाव दिया गया है।
पॉपकॉर्न पर भी जीएसटी
जीएसटी काउंसिल की बैठक में साधारण नमक और बना मसाले से बनाए गए पॉपकॉर्न पर भी जीएसटी लगाने का फैसला लिया गया है। फोर्टीफ़िएड चावल के टैक्स स्ट्रक्चर को सरल कर दिया गया है और इस पर पांच फीसद जीएसटी लगाने का निर्णय लिया गया है।
इसका इस्तेमाल किसी भी उद्देश्य के लिए हो इसके अलावा रेडी टू ईट पॉपकॉर्न पर भी टैक्स दर में बदलाव किया गया है। पॉपकॉर्न पर पैक्ड या लेबल नहीं है तो 5% वहीं पर पैक्ड ओर लेवल होने पर जीएसटी के दर 12 फीसद तक की गई है। चीनी जैसे कार्मेल से तैयार पॉपकॉर्न को चीनी कन्फेक्शनरी की कैटेगरी में रखा गया है। इस पर जीएसटी 18% लगाया जाएगा।