Indian Railway Free Travel : भारतीय ट्रेन का इतिहास काफी पुराना है। सबसे बड़ा रेल नेटवर्क होने की स्थिति में लाखों लोग रोजाना इस पर सफर करते हैं। इंडियन रेलवे की शुरुआत 1853 की बताई जाती है।
इसके साथ ही अब ट्रेन का संचालन सही से हो, इसलिए इसमें अतिरिक्त डिब्बे जोड़े जा रहे हैं ताकि लोगों को वेटिंग की समस्या से राहत मिले और उन्हें कंफर्म टिकट मिल सके।
इसी बीच आज हम बात करेंगे एक ऐसी ट्रेन की, जिसके लिए आपको किसी भी तरह का किराया नहीं देना पड़ता है। दरअसल भारतीय रेलवे के 4 जोन है। जिनमें पूर्व पश्चिम उत्तर और दक्षिण शामिल है। वर्तमान की बात करें तो भारतीय रेलवे में 18 जोन है और 70 से अधिक डिवीजन है।
बिना टिकट कर सकते हैं सफर
इंडियन रेलवे बेहद ही सस्ता और आरामदायक माध्यम माना जाता है। यात्रा करने के लिए लोग इसका आनंद उठाते हैं लेकिन आज हम उसे ट्रेन के बारे में बताने जा रहे हैं। जिसमें आप बिना टिकट सफर कर सकते हैं।
भारत की एकमात्र ऐसी ट्रेन भारत सरकार द्वारा चलाई जा रही है। जिसमें आपको टिकट की जरूरत नहीं पड़ती और इसमें ना ही टिकट चेकिंग के लिए कोई TTE शामिल होता है।
13 किलोमीटर लंबी दूरी तय
इस ट्रेन का नाम भाखड़ा नांगल ट्रेन है, जो कि पंजाब और हिमाचल के बीच चलाई जाती है। 13 किलोमीटर लंबी दूरी तय करने वाली यह ट्रेन 75 साल पुरानी है। 75 साल से इस ट्रेन में सफर करने वाली यात्रियों को एक भी रुपए नहीं देना पड़ रहे हैं। लोग फ्री में इसका आनंद लेते हैं।
बेहद खूबसूरत और प्राकृतिक सौंदर्यता से गुजरते हुए यह ट्रेन तीन सुरंग को पार करती है। साथ ही 6 स्टेशन से होकर गुजरती है। सतलुज नदी को पार करते हुए यह ट्रेन अपने गंतव्य तक पहुंचती है।
यह है टाइमिंग
टाइमिंग के बारे में बात करें तो ट्रेन नागल से सुबह 7:05 पर संचालित होती और दोपहर 3:05 पर भाखड़ा के लिए चलती है। भाखड़ा से वापसी के दौरान सुबह 8:20 में वहां से रवाना होती है और शाम 4:20 पर नांगल पहुंचती है।
इस दौरान यात्रियों को खूबसूरत नजारा देखने को मिलता है, जो यात्रियों के लिए बेहद यादगार होता है। बता दे की सफर में चलाई जाने वाली ट्रेन में तीन डब्बे हैं। अंदर लकड़ी के कोच बने हुए हैं और इसे अंग्रेजों के जमाने का लुक देते हैं। रोजाना करीब 800 लोग इस ट्रेन में सफर करते हैं।
यह एक ऐसी ट्रेन है, जो भारत सरकार द्वारा आम यात्रियों के लिए फ्री में चलाई जाती है। इस ट्रेन में यात्रा करने के लिए आपको किसी भी टिकट की आवश्यकता नहीं होगी। ना ही आपके पास टिकट चेकिंग के लिए कोई TTE पहुंच सकेगा। फ्री में आप इस ट्रेन में यात्रा कर सकेंगे।